ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार चुनाव प्रचार में योगी का योग, ‘टुकड़े-टुकड़े और पाक’ की छौंक

अब यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी बिहार की एक चुनावी रैली में पाकिस्तान को लताड़ने वाला फॉर्मूला दोहरा दिया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

चुनाव चाहे कोई भी हो, मुद्दा चाहे रोजगार, कोरोना, बिजली-पानी-सड़क का हो लेकिन अलग-अलग पार्टियों के अपने 'फिक्स' मुद्दे होते हैं जिनका वो चुनाव में तो जरूर इस्तेमाल करते हैं. पिछले कुछ चुनाव का ट्रेंड है कि बीजेपी पाकिस्तान में की गई सर्जिकल स्ट्राइक, जेएनयू में 'टुकड़े-टुकड़े' के नारे का इस्तेमाल करती आई है और अब बिहार चुनाव में भी ये इस्तेमाल हो रहा है. अब यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी बिहार की एक चुनावी रैली में पाकिस्तान को लताड़ने वाला फॉर्मूला दोहरा दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रोहतास की एक रैली में मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए वो कहते हैं-

अब पाकिस्तान समर्थित आतंकी कश्मीर में आकर जवानों पर हमला नहीं कर सकते. क्योंकि अब करेगा तो भारत का जवान पाकिस्तान के अंदर घुसकर मारेगा, अब नहीं कर पाएगा. अब नहीं कोई बोल सकता हैृ जेएनयू में कि ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे’. अब तो मोदी जी के नेतृत्व में एक ही नारा लग रहा है पूरे हिंदुस्तान में, कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक- एक भारत श्रेष्ठ भारत.

गृह राज्यमंत्री भी दे चुके हैं ऐसा ही बयान

इससे पहले केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय आतंक की तुलना आरजेडी की सरकार से कर चुके हैं. उन्होंने एक नामांकन भाषण के दौरान कहा था कि अगर आरजेडी की बिहार में सरकार बनी तो कश्मीर का आतंक बिहार की धरती पर पनाह लेना शुरू कर देंगा.

“बिहार में अगर आरजेडी की सरकार बनेगी तो कश्मीर से जिस आतंकवाद का हम सफाया कर रहे हैं, वो आतंकवाद बिहार की धरती पर पनाह ले लेगा. ऐसा होने नहीं देंगे. हम उन्हें आने नहीं देंगे. हम तलवार से भी लड़ते हैं तो हाथ से भी लड़ते हैं.”

विपक्ष पर जमकर बरस रहे हैं योगी आदित्यनाथ

वहीं बात फिर योगी आदित्यनाथ की करें तो बीजेपी के स्टार प्रचारक योगी अब बिहार की चुनावी जंग में उतर गए. मंगलववार को उन्होंने . कैमूर के रामगढ़ में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुएने विपक्षियों पर करारा सियासी हमला बोलते हुए कहा कि उनकी मानसिकता देश के विघटन की ओर ले जाने की है जबकि हमारी मानसिकता एक भारत श्रेष्ठ भारत बनाने की है.

उन्होंने कहा कि हमलोग सबका साथ सबका विकास की बात करते हैं, वे लोग एक परिवार की बात करते हैं.

योगी ने बीजेपी को वादा पूरा करने वाली पार्टी बताते हुए कहा कि हमने जनता का भी काम किया और राम का भी काम किया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें