ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार चुनाव: रैली के दौरान तेजस्वी यादव पर फेंकी गई चप्पल

रैली में भीड़ ज्यादा थी, इसलिए पता नहीं चल पाया कि चप्पल किसने फेंकी.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बिहार में चुनाव प्रचार के दौरान आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर एक चुनावी सभा के दौरान चप्पल फेंकने का घटना सामने आई है. औरंगाबाद के कुटुंबा क्षेत्र में तेजस्वी एक रैली को संबोधित कर रहे थे, तभी उनके ऊपर किसी ने चप्पल फेंक दी. रैली में भीड़ ज्यादा थी, इसलिए पता नहीं चल पाया कि चप्पल किसने फेंकी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
तेजस्वी पर एक के बाद एक दो चप्पलें फेंकी गईं, एक चप्पल उनके बगल से गुजरी तो वहीं दूसरी चप्पल उनकी गोद में जा गिरी, लेकिन तेजस्वी ने इसकी परवाह नहीं की और भाषण जारी रखा और भाषण देने के बाद वहां से चुपचाप रवाना हो गए.

बिहार में बढ़ रही है तेजस्वी की लोकप्रियता

वैसे तेजस्वी यादव की लोकप्रियता भी काफी बढ़ती जा रही है. लोकनीति-CSDS सर्वे में ये भी पूछा गया कि बिहार के लिए सबसे बेहतर मुख्यमंत्री कौन है. इसमें ये निकलकर आया कि 31% लोग नीतीश कुमार को बतौर मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं. लेकिन इसके ठीक बाद सिर्फ 4% के फासले पर 27% के साथ आरजेडी नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव हैं. इसके बाद चिराग पासवान को बतौर मुख्यमंत्री सिर्फ 5% लोग और सुशील मोदी को बतौर मुख्यमंत्री सिर्फ 4% लोग देखना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें- बिहार| बेहतर CM कौन ? नीतीश-तेजस्वी के बीच सिर्फ 4% का फर्क: सर्वे

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें