ADVERTISEMENTREMOVE AD

ABP-CVoter के ओपिनियन पोल में NDA को बहुमत का अनुमान, पूरा ब्योरा

एबीपी न्यूज-सीवोटर के ओपिनियन पोल के मुताबिक, बिहार में जेडीयू के नेतृत्व वाला NDA गठबंधन सरकार बना सकता है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बिहार चुनाव के लिए वोटिंग से पहले एक और ओपिनियन पोल सामने आया है. एबीपी न्यूज-सीवोटर के ओपिनियन पोल के मुताबिक, बिहार में जेडीयू के नेतृत्व वाला NDA गठबंधन सरकार बना सकता है. इस ओपिनियन पोल में एनडीए गठबंधन को 43 फीसदी वोट का अनुमान है, वहीं महागठबंधन को 35 फीसदी, एलजेपी को 4 और अन्य के खाते में 8 फीसदी वोट शेयर का अनुमान जताया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

किस पार्टी को कितनी सीटें?

एबीपी न्यूज-सीवोटर के ओपिनियन पोल के मुताबिक, बिहार में जेडीयू के नेतृत्व वाला NDA गठबंधन सरकार बना सकता है.

सीटों की बात करें तो एनडीए के खाते में 135-159 सीट, महागठबंधन के खाते में 77-98 सीट, एलजेपी के खाते में 1-5 और अन्य के खाते में 4-8 सीट जाने का अनुमान है. इस सर्वे में कई और मुद्दों पर भी सवाल पूछे गए. जैसे कि क्या एलजेपी और बीजेपी की मिलीभगत है तो इसके जवाब में सर्वे में शामिल होने वाले 61 फीसदी लोगों का कहना है कि चिराग और बीजेपी मिले हुए हैं वहीं 39 फीसदी लोगों को ऐसा नहीं लगता है. 60 फीसदी लोगों को लगता है कि चिराग के बाहर होने से एनडीए का नुकसान होगा.

नीतीश हैं सीएम की पसंद

ओपिनियन पोल में एक सवाल सीएम की पसंद को लेकर भी था. इस सवाल के जवाब में 30 फीसदी लोगों ने नीतीश कुमार पर भरोसा जताया है. उसके बाद 20 फीसदी लोगों ने तेजस्वी, 14 फीसदी लोगों ने चिराग और 10 फीसदी ने सुशील मोदी को सीएम की पसंद बताया है.

एबीपी न्यूज-सीवोटर के ओपिनियन पोल के मुताबिक, बिहार में जेडीयू के नेतृत्व वाला NDA गठबंधन सरकार बना सकता है.

बता दें कि ये सर्वे 1 अक्टूबर से 23 अक्टूबर के बीच कुल 243 सीटों पर कराया गया है. पोल में 30 हजार 678 लोगों से राय ली गई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×