ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार में 3 फेज का मतदान,28 अक्टूबर को पहला वोट,10 नवंबर को रिजल्ट

बिहार में पिक्षी पार्टियां कोरोना के चलते चुनाव टालने की मांग कर रही थी,

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान कर दिया है. बिहार में पहले चरण के मतदान 28 अक्टूबर को होंगे, दूसरे चरण के मतदान 3 नवंबर को होंगे, तीसरे चरण के मतदान 7 नवंबर को होंगे और मतगणना 10 नवंबर को होगी. बिहार में तीन चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण में 71 सीटों पर मतदान होगा, दूसरें में 94 और तीसरे में 78 सीटों पर वोटिंग होगी.

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा है कि कोरोना के दौर में ये पहला चुनाव होगा. हमारे लिए लोगों की सुरक्षा अहम मुद्दा है, लेकिन साथ की चुनाव लोगों को लोकतांत्रिक अधिकार है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मतदान का वक्त एक घंटे बढाया जाएगा, सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगा, वहीं कोरोना के मरीज भी वोट डाल सकेंगे. प्रचार में सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा जाएगा. वहीं उम्मीदवार ऑनलाइन नामांकन कर सकेगें. पांच से ज्यादा लोग घर में जाकर प्रचार नहीं कर पाएंगें. चुनाव प्रचार वर्चुअल होगा. 

कोरोना की वजह से इन बातों का रखा जाएगा ख्याल

  • कोरोना के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जाएगा.
  • रोड शो में सिर्फ पांच गाड़ियां होंगी
  • एक बूथ पर एक हजार मतदाता होंगे.
  • नए सुरक्षा मानकों के साथ इस बार के चुनाव होंगे.
  • पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की संख्या घटाई गई
  • 46 लाख मास्क का इस्तेमाल होगा
  • 7 लाख सैनेटाइजर्स का इस्तेमाल होगा
  • 6 लाख पीपीई किट का इस्तेमाल किया जाएगा
  • अंतिम समय में वोट डाल पाएंगे कोरोना के मरीज

बिहार में कुल मतदाता 7 करोड़ 79 लाख हैं, जिसमें 3 करोड़ 79 लाख महिलाएं हैं. वहीं बिहार में पुरुष वोटरों की संख्या 3 करोड़ 79 लाख है.

बिहार में कुल 243 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होगा. 2015 में आरजेडी और जेडीयू ने मिलकर चुनाव लड़ा था, जिसकी वजह से बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को हार का सामना करना पड़ा था. तब आरजेडी, जेडीयू, कांग्रेस महागठबंधन ने 178 सीटों पर बंपर जीत हासिल की थी.

आरजेडी को 80, जेडीयू को 71 और कांग्रेस को 27 सीटें मिलीं थीं, जबकि एनडीए को 58 सीटें हीं मिली. हालांकि लालू यादव से दोस्ती तोड़ने के बाद नीतीश कुमार ने महागठबंधन से अलग होकर बीजेपी के साथ सरकार बनाई थी. 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार एनडीए का चेहरा हैं.
बिहार में पिक्षी पार्टियां कोरोना के चलते चुनाव टालने की मांग कर रही थी, लेकिन आयोग ने इस मांग को खारिज कर दिया. वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को खत्म हो रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें