ADVERTISEMENTREMOVE AD

चुनाव 2019: दूसरे फेज में बिहार की 5 लोकसभा सीटों पर 62.52% वोटिंग

बिहार, महाराष्ट्र, असम, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर, मणिपुर और त्रिपुरा में चल रहा है मतदान

Updated
चुनाव
7 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

लोकसभा चुनाव 2019 के सेकेंड फेज के तहत गुरुवार को 95 सीटों पर वोटिंग हुई. इनमें बिहार, महाराष्ट्र, असम, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर, मणिपुर और त्रिपुरा की 34 सीटें भी शामिल हैं. वोटों की गिनती 23 मई को होगी. इससे पहले 11 अप्रैल को फर्स्ट फेज के लिए वोटिंग हुई थी.

स्नैपशॉट
  • महाराष्ट्र की 10 सीटों पर 61.22% वोटिंग
  • असम की 5 सीटों पर 76.22% वोटिंग
  • बिहार की 5 सीटों पर 62.38% वोटिंग
  • ओडिशा की 5 सीटों पर 57.97% वोटिंग
  • छत्तीसगढ़ की 3 सीटों पर 71.40% वोटिंग
  • पश्चिम बंगाल की 3 सीटों पर 76.42% वोटिंग
  • जम्मू-कश्मीर की 2 सीटों पर 76.42% वोटिंग
  • मणिपुर की 1 सीट पर 67.15% वोटिंग

वोटिंग खत्म होने के बाद देखें चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस

7:47 PM , 18 Apr

Second Phase Voting: असम में 73.32 प्रतिशत मतदान

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत गुरुवार को असम की 14 लोकसभा सीटों के लिए शाम पांच बजे तक 73.32 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. मतदान प्रतिशत बढ़ सकता है, क्योंकि कुछ केंद्रों पर लंबी कतारों के कारण मतदान पांच बजे के बाद भी जारी रहा.

करीमगंज में शाम पांच बजे तक 71.41 फीसदी, सिलचर में 71.79 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. दिफु में 69.51 फीसदी, मंगलदई में 75.07 फीसदी और नौगोंग में 75.71 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
7:37 PM , 18 Apr

दूसरे फेज में बिहार की 5 लोकसभा सीटों पर 62.52 फीसदी वोटिंग

बिहार, महाराष्ट्र, असम, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर, मणिपुर और त्रिपुरा में चल रहा है मतदान
0
7:26 PM , 18 Apr

दूसरे फेज में बिहार में 62 फीसदी वोटिंग

बिहार में लोकसभा चुनाव के दूसरे फेज के तहत पांच सीटों के लिए मतदान गुरुवार को शांतिपूर्ण ढंग से खत्म हो गया. इन लोकसभा सीटों में नक्सल प्रभावित दो विधानसभा क्षेत्रों में चार बजे मतदान खत्म हो गया था, जबकि अन्य क्षेत्रों में छह बजे तक मतदान का कार्य चलता रहा. इन सभी क्षेत्रों में करीब 62 फीसदी से ज्यादा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

बिहार में महागठबंधन और एनडीए में सीधा मुकाबला माना जा रहा है, हालांकि कुछ क्षेत्रों में मुकाबला त्रिकोणात्मक भी देखने को मिल रहा है.

7:23 PM , 18 Apr

दूसरे फेज की वोटिंग खत्म होने के बाद चुनाव आयोग की प्रेस काॅन्फ्रेंस

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 18 Apr 2019, 6:10 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें