ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस की चौथी लिस्ट जारी,थरूर का नाम शामिल

कांग्रेस की चौथी लिस्ट में उत्तर प्रदेश की 7 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम तय किए गए हैं.

Published
चुनाव
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कांग्रेस पार्टी ने 2019 लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 4 राज्यों की 26 सीटों और 1 केंद्र शासित प्रदेश की 1 सीट के लिए 27 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है. कांग्रेस की चौथी लिस्ट में केरल की 12 सीटों, उत्तर प्रदेश की 7 सीटों, छत्तीसगढ़ की 5 सीटों, अरुणाचल प्रदेश की 2 सीटों और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह की 1 सीट के लिए उम्मीदवारों के नाम तय किए गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस लिस्ट में बड़े नेताओं में शशि थरूर, अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नाबाम टुकी का नाम शामिल है. शशि थरूर केरल की अपनी वर्तमान तिरुवनंतपुरम सीट से ही चुनौती पेश करेंगे वहीं, अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नाबाम टुकी पश्चिम अरुणाचल सीट से अपनी दावेदारी पेश करेंगे.

उत्तर प्रदेश की इन सीटों पर हुआ ऐलान

उत्तर प्रदेश में कैराना से हरेंद्र मलिक, बिजनौर से इंदिरा भट्टी, मेरठ से ओमप्रकाश शर्मा, गौतमबुद्ध नगर से अरविंद सिंह चौहान, अलीगढ़ से बृजेन्द्र सिंह, हमीरपुर से प्रीतम लोधी और घोषी से बालकृष्ण चौहान को टिकट दिया गया है. इससे पहले कांग्रेस उत्तर प्रदेश और कुछ दूसरे राज्यों के लिए कुल 54 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है जिनमें सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नाम भी शामिल हैं. बता दें कि कांग्रेस ने अपने पहले लिस्ट में 15, दूसरे में 21 और तीसरे में 18 सीटों के उम्मीदवारों का ऐलान किया था.

पूर्व केंद्रीय मंत्री केवी थॉमस का टिकट कटा

पूर्व केंद्रीय मंत्री के वी थॉमस ने एर्नाकुलम सीट से टिकट नहीं मिलने पर निराशा जताई और अपनी पार्टी पर निशाना साधा.

ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस की 21 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें