ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस की 7वीं लिस्ट जारी, आंध्र के 48 उम्मीदवारों का ऐलान

आंध्र प्रदेश की 175 विधानसभा सीटों के लिए 11 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव समिति ने आंध्र प्रदेश के लिए आने वाले लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव में गुरुवार को अपने उम्मीदवारों की सातवीं लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में कुल 48 नामों की घोषणा की गई है, जिसमें लोकसभा के लिए 3 और विधानसभा के लिए 45 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है. आंध्र प्रदेश की 175 विधानसभा सीटों के लिए 11 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोकसभा चुनाव की बात करें तो कांग्रेस ने विशाखापत्तनम से रामना कुमारी पेडाडा, विजयवाड़ा से नरहरशेट्टी नरसिंहा राव और नांडयाल सीट से जे लक्ष्मी नरसिंहा यादव को मैदान में उतारा है. 2014 के लोकसभा चुनाव में संयुक्त आंध्र प्रदेश (आंध्र प्रदेश और तेलंगाना) की 42 सीटों में से कांग्रेस को केवल दो सीटों पर जीत हासिल हुई थी.

ये भी पढ़ें - PM मोदी वाराणसी से, अमित शाह गांधीनगर से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

बता दें कि कांग्रेस ने इससे पहले आंध्र प्रदेश की 132 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था. आज जारी हुई लिस्ट के बाद पार्टी सभी 175 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है.

आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व वाली तेलुगू देशम पार्टी फिलहाल सत्ता पर काबिज है. इस बार विधानसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला टीडीपी और जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली वाईएसआर कांग्रेस के बीच है.

अब तक कांग्रेस की लिस्ट

इससे पहले, कांग्रेस ने लोकसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की 6 लिस्ट जारी कर चुकी है. पहली सीट में 15 नाम, दूसरी लिस्ट में 21 सीटें, तीसरी लिस्ट में 18 सीटे, चौथी लिस्ट में कांग्रेस ने 27 सीटों के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी. इसके अलावा 5वीं लिस्ट में सबसे ज्यादा 56 और छठी में 9 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है.

ये भी पढ़ें - लोकसभा चुनाव: कांग्रेस की छठी लिस्ट जारी, 9 उम्मीदवारों के नाम

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×