ADVERTISEMENTREMOVE AD

विधायक दल के नेता चुने गए केजरीवाल,16 फरवरी को लेंगे CM पद की शपथ

अरविंद केजरीवाल 16 फरवरी को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आम आदमी पार्टी के नव निर्वाचित विधायकों ने बुधवार को अरविंद केजरीवाल को विधायक दल का नेता चुना. अरविंद केजरीवाल ने सिविल लाइंस में अपने आधिकारिक आवास पर विधायकों से मुलाकात की और इस दौरान उन्हें विधायक दल का नेता चुना गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
अरविंद केजरीवाल 16 फरवरी को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. दिल्ली में तीसरी बार जीत के साथ आम आदमी पार्टी एक बार दिल्ली में सरकार बनाने के लिए तैयार हैं. आप को 70 सीटों में से 62 सीटों पर शानदार जीत मिली है. वहीं बीजेपी को सिर्फ 8 सीटें मिली हैं और कांग्रेस को एक भी सीट नसीब नहीं हुई.  

2015 में 14 फरवरी को केजरीवाल ने ली थी शपथ

2015 में दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग 7 फरवरी को हुई थी और 10 फरवरी को मतदान की गणना हुई थी. इस साल AAP ने सभी पार्टियों को पीछे छोड़ते हुए 70 में से 67 सीटें हासिल की थीं. वहीं, बीजेपी को केवल 3 सीटें मिली थीं और पहली बार कांग्रेस खाता खोलने में भी नाकाम रही थी. अरविंद केजरीवाल ने 14 फरवरी को रामलीला मैदान में दूसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.

ये भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल का वेलेंटाइन डे कनेक्शन, क्या फिर 14 को लेंगे शपथ?

वोट शेयर के आंकड़ों पर नजर डालें तो पता लगता है कि आम आदमी पार्टी ने अपने वोटर से पकड़ ढीली नहीं की है. बीजेपी का वोट शेयर लगभग 6 फीसदी बढ़ा है. मगर रोचक तथ्य ये है कि बीजेपी ने आम आदमी पार्टी से वोट नहीं झटके हैं, बल्कि उसने कांग्रेस का वोट काटा है. क्योंकि जहां बीजेपी को 6 फीसदी ज्यादा वोट मिले हैं, वहीं कांग्रेस के वोट शेयर में लगभग 5 फीसदी की कमी आई है.

एक बात और ये है कि वोट शेयर को देखें तो समझ में आता है कि दिल्ली में वाकई में सिर्फ दो पार्टियों के बीच मुकाबला था. अगर आप बीजेपी और आम आदमी पार्टी के वोट परसेंटेज को मिला दें तो ये करीब 92 परसेंट आता है. कांग्रेस और बाकी पार्टियां महज 8 परसेंट वोटों में सिमट गईं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें