दिल्ली विधानसभा चुनाव में चुनाव प्रचार का वक्त अब खत्म हो गया है अब दिल्ली की जनता 8 फरवरी को वोटिंग मशीन पर बटन दबाएगी. लेकिन सवाल ये है कि क्या इस बार दिल्ली का चुनाव प्रचार अब का सबसे कड़वाहट भरा चुनाव था? इसी मुद्दे पर है आज का दिल्ली चाट सेंटर की चर्चा.
बीजेपी ने तो 70 विधानसभा सीटों वाली दिल्ली में अपने 200 सांसदों को प्रचार के लिए मैदान में उतार दिया था. वहीं आम आदमी पार्टी के सबसे बड़े चेहरे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल रहे. उधर कांग्रेस के स्टार प्रचारक ने भी अपनी जोर आजमाइश की.
लगातार तीसरे सर्वे में केजरीवाल को बहुमत
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए टाइम्स नाऊ-IPSOS ने एक सर्वे के अनुमान जारी किए हैं. इनके मुताबिक, दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से आम आदमी पार्टी (AAP) को 54-60 सीटें मिल सकती हैं. वहीं इस चुनाव में AAP की मुख्य प्रतिद्वंदी मानी जा रही भारतीय जनता पार्टी (BJP) को 10-14 सीटें मिल सकती हैं. इसके अलावा सर्वे से कांग्रेस को 0-2 सीटें मिलने का अनुमान सामने आया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)