ADVERTISEMENTREMOVE AD

शाहीन बाग पर योगी के बिगड़े बोल,उनके पूर्वजों ने देश के टुकड़े किए

योगी ने केजरीवाल की खांसी का उड़ाया मजाक

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली के चुनाव में अब उत्तर प्रदेश के सीएम और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ की एंट्री हो गई है. योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को दिल्ली में चुनाव प्रचार की शुरुआत की है. इस दौरान उन्होंने दिल्ली के सीएम केजरीवाल से लेकर शाहीन बाग में नागरिकता कानून के खिलाफ चल रहे विरोध पर हमला बोला.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

योगी आदित्यनाथ ने दिल्‍ली के करावल नगर में जनसभा को संबोधित करते हुए दिल्ली के शाहीन बाग में विरोध कर रहे लोगों को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा,

शाहीन बाग का धरना नागरिकता कानून को लेकर नहीं है, ये धरना इस बात को लेकर है कि भारत दुनिया में एक ताकत के रूप में कैसे बनकर उभर रहा है. उनकी चिढ़ ये है कि इनके पूर्वजों ने भारत के टुकड़े कर दिए थे, लेकिन आज भारत एक भारत श्रेष्ठ भारत कैसे बन जा रहा है. इनके पूर्वजों ने भारत की आन बान शान के साथ सदैव खिलवाड़ किया.

योगी ने केजरीवाल की खांसी का उड़ाया मजाक

केजरीवाल की सेहत का मजाक उड़ाते हुए कहा कि उनकी सांस फूलता है, वो अपना इलाज दिल्ली में नहीं कराते हैं. दिल्ली में प्रदूषण और स्मॉग का कारण केजरीवाल है.

योगी आदित्यनाथ ने कहा,

“सर्दी का वक्त आता है, दिल्ली में स्मॉग आ जाता है. लोगों को सांस लेने में दिक्कत होती है. लोगों के दम घुटने लगता है. इन सबका जिम्मेदार केजरीवाल है. इनका खुद का दम फूलता है. लेकिन अपना इलाज कराने के लिए बैंगलौर जाता है. अपना उपचार बंगलौर के किसी नैचरोपैथी सेंटर में 10-12 दिन पड़ा रहता है.”

आदित्यनाथ ने केजरीवाल के साथ-साथ कांग्रेस पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा, “कांग्रेस और केजरीवाल में कोई अंतर नहीं है. कांग्रेस का एक पदाधिकारी सुप्रीम कोर्ट में जाता है और कहता है कि राम जन्मभूमि का फैसला नहीं होना चाहिए. और केजरीवाल के एक सहयोगी सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगाते हैं कि निर्भया के दोषियों को फांसी नहीं होनी चाहिए.”

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव को देखते हुए सीएम योगी आज चार सभाओं को संबोधित करेंगे. पहली सभा करावल नगर और मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र में होगी. वहीं दूसरी सभा आदर्श नगर विधानसभा, तीसरी सभा नरेला और चौथी सभा रोहिणी क्षेत्र में होगी. वहीं इसके अलावा रविवार को ओखला और तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र में योगी की भी सभा रखी गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×