ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली चुनाव: केजरीवाल के खिलाफ BJP ने नहीं घोषित किया उम्मीदवार

AAP ने कहा- बीजेपी ने लड़ने से पहले मानी हार

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
  • दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की 57 उम्मीदवारों की लिस्ट
  • सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नहीं घोषित किया कोई नाम
  • आप ने कहा- बीजेपी ने लड़ने से पहले मानी हार
ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली विधानसभा चुनाव की उलटी गिनती के बीच भारतीय जनता पार्टी ने 57 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है. लेकिन इस लिस्ट में नई दिल्ली सीट के उम्मीदवार का नाम शामिल नहीं है. इस सीट पर आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल लड़ रहे हैं. यानी केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी का चेहरा कौन होगा, ये सस्पेंस अभी बना हुआ है.

बीजेपी ने दिया वाकओवर- आप

आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने लिस्ट जारी होने के फौरन बाद एक वीडियो ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि, ‘लोगों को उम्मीद थी कि बीजेपी अरविंद केजरीवाल के ईमानदार नेतृत्व के खिलाफ कोई चेहरा सामने लाएगी लेकिन चुनाव से पहले ही बीजेपी ने वॉकओवर दे दिया है, लड़ने से पहले ही हार मान ली है.’

0

ठोक-बजा कर उम्मीदवार तय करना चाहती है बीजेपी

कयास लगाए जा रहे थे कि ‘आप’ के बागी नेता कपिल मिश्रा को बीजेपी अरविंद केजरीवाल के खिलाफ उतार सकती है. ‘आप’ छोड़ने के बाद कपिल लगातार केजरीवाल के खिलाफ मोर्चा खोले रहे हैं. लेकिन बीजेपी ने उन्हें मॉडल टाउन सीट से उम्मीदवार बनाया है. माना जा रहा है कि बीजेपी किसी बड़े चेहरे को केजरीवाल के सामने उतारना चाहती है. साल 2015 में नई दिल्ली सीट से बीजेपी उम्मीदवार नुपुर शर्मा केजरीवाल के खिलाफ 30 हजार वोट से ज्यादा के भारी अंतर से चुनाव हारी थीं.

सहयोगियों से भी बातचीत जारी

बाकि बची 13 सीटों में से कुछ बीजेपी गठबंधन दलों को दे सकती है. इसके लिए बीजेपी की जननायक जनता पार्टी (जजपा) के साथ बातचीत जारी है. जजपा के संयोजक और हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के साथ बीजेपी हाईकमान की एक दौर की बातचीत हो भी चुकी है. इसके अलावा, एनडीए के साथी शिरोमणि अकाली दल को दो सीटें देने पर सहमति बन गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये है बीजेपी के 57 उम्मीदवारों की लिस्ट

AAP ने कहा- बीजेपी ने लड़ने से पहले मानी हार
बीजेपी के 57 उम्मीदवार
(कार्ड: Aroop Mishra)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×