ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्‍ली चुनाव: 10 लाख रोजगार, फ्री स्कूटी समेत BJP के 15 बड़े वादे

दिल्‍ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए बीजेपी ने ‘संकल्‍प पत्र’ जारी कर दिया है. 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए 'संकल्प पत्र' जारी कर दिया है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ये संकल्प पत्र रिलीज किया. नितिन गडकरी ने संकल्प पत्र जारी करने के बाद कहा, "दिल्ली देश का हृदय है. ये एक ऐसा शहर जो सभी हिंदुस्तानियों के लिए अभिमान का विषय है. पूरे देश का इतिहास दिल्ली के साथ जुड़ा हुआ है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

BJP ‘संकल्‍प पत्र’ के बड़े वादे

  1. दिल्ली की यमुना को प्रदूषण से मुक्त कराने का काम किया जाएगा. इस समस्या से निपटने के लिए 13 प्रोजेक्ट शुरू किए जा चुके हैं.
  2. दिल्ली में साफ पीने का पानी उपलब्ध कराया जाएगा, उसके लिए करीब 6 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.
  3. दिल्ली में एयर पॉल्यूशन एक बड़ी समस्या है. पॉल्यूशन को सुधारने के लिए करीब 55 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है.
  4. दुनिया का सबसे बड़ा हाईवे गुड़गांव के सोहना से लेकर मुंबई तक जाएगा. इसकी कीमत एक लाख तीन हजार करोड़ रुपये है. तीन साल के भीतर ये सबसे बड़ा हाईवे बन जाएगा. दिल्ली से मुंबई का सफर 12 घंटे में तय होगा.
  5. 16 लेन के दिल्ली मेरठ रोड का अप्रैल में उद्घाटन करेंगे, इस 90 किमी के रोड के निर्माण में 8 हजार करोड़ रूपये की लागत आई है. इसके बन जाने के बाद 40 से 45 मिनट में दिल्ली से मेरठ का सफर पूरा हो सकेगा.
  6. दिल्ली की अनाधिकृत कॉलोनियों के 40 लाख लोगों को मालिकाना हक मिला. नई अनाधिकृत कॉलोनियों के विकास के लिए एक बोर्ड बनाया जाएगा. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दिल्ली में 2022 तक सब के पास अपना पक्का मकान होगा.
  7. दिल्ली में सीलिंग न होने के लिए नियम और कानूनों में जरूरी बदलाव किया जाएगा. 10 लाख व्यापारियों की दुकान-दफ्तरों को फ्री-होल्ड कराने के लिए युद्ध स्तर पर होगा काम.
  8. गरीबों के लिए अच्छी गुणवत्ता का आटा मात्र 2 रुपये किलो दिल्ली के उन लोगों को देंगे जिन्हें अभी तक गेंहूं मिलता था.
  9. टैंकर माफियाओं से दिल्ली को मुक्त कराएंगे. 2024 तक हर घर को अपने नल से स्वच्छ पेयजल मिलेगा.
  10. आयुष्मान भारत योजना को दिल्ली में लागू करेंगे. दिल्लीवासियों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा.
  11. पांच साल के कार्यकाल में कम से कम 10 लाख बेरोजगारों को रोजगार देंगे.
  12. कॉलेज जाने वाली गरीब छात्राओं को इलेक्ट्रिक स्कूटी मुफ्त में देंगे. 9वीं कक्षा के गरीब छात्रों को फ्री में साइकिल देंगे. 10 नए कॉलेज और 200 नए स्कूल बनाएंगे. 10 हजार करोड़ की लागत से दिल्ली के इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च किया जाएगा.
  13. गरीब परिवार की लड़की के जन्म के समय एक निश्चित राशि जमा की जाएगी, उसके 21 साल पूरे होने पर दो लाख मिलेंगे. गरीब विधवा की बेटी की शादी में 51 हजार रुपये सरकारी उपहार दिया जाएगा.
  14. महिला सुरक्षा के लिए रानी लक्ष्मीबाई महिला सुरक्षा योजना लागू होगी. छात्राओं को ट्रेनिंग दी जाएगी.
  15. कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा, या उन्हें जॉब गारंटी मिलेगी. वो 58 साल तक नौकरी कर पाएंगे. रेहड़ी पटरी वालों को नियमित करने के लिए एक मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×