दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को बड़ी जीत मिली है. AAP ने विधानसभा की 70 सीटों में से 62 पर जीत दर्ज की है. वहीं बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ा है. बीजेपी सिर्फ 8 ही सीट हासिल कर पाई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
दिल्ली में लागू आदर्श आचार संहिता हटी
चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए 6 जनवरी से दिल्ली में लागू आदर्श आचार संहिता हटा ली है.
सोनिया गांधी ने दिल्ली कांग्रेस प्रमुख का इस्तीफा मंजूर किया
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दिल्ली कांग्रेस प्रमुख सुभाष चोपड़ा और राज्य पार्टी इंचार्ज पीसी चाको का इस्तीफा मंजूर कर लिया है. शक्ति सिंह गोहिल को अंतरिम दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
केजरीवाल ने सरकार बनाने का दावा पेश किया
अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल को पत्र लिखकर सरकार बनाने का दावा पेश किया है.
दिल्ली के सभी मंत्री दोबारा शपथ लेंगे: सूत्र
सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली के सभी मंत्री नई सरकार में दोबारा शपथ लेंगे. विभागों का बंटवारा बाद में किया जाएगा.