ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी ने दी बधाई, CM केजरीवाल बोले-काश आप शपथ ग्रहण में आते

अरविंद केजरीवाल तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री बन गए हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अरविंद केजरीवाल तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री बन गए हैं. रविवार को उनके शपथग्रहण समारोह में पीएम खुद तो नहीं आए, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने केजरीवाल को बधाई दी है. सीएम केजरीवाल ने भी पीएम की शुभकामनाओं का जवाब दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी ने केजरीवाल को बधाई देते हुए लिखा-

मैं श्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने पर बधाई देता हूं. अच्छे कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं.

पीएम मोदी के इस ट्टीट के जवाब में अरविंद केजरीवाल ने लिखा-

आपकी शुभकामनाओं के लिए बहुत शुक्रिया सर. काश आप आते. लेकिन मैं समझ सकता हूं, आप व्यस्त थे. हम दोनों साथ मिलकर दिल्ली के विकास के लिए काम करेंगें. 

रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में हुए केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह के लिए पीएम मोदी को भी खासतौर पर न्योता भेजा गया था, लेकिन पीएम मोदी का पहले से ही वाराणसी का कार्यक्रम था, वो केजरीवाल के शपथ ग्रहण में शामिल नहीं हुए थे.

ये भी पढ़ें : केजरीवाल के सभी मंत्रियों की संपत्ति,एजुकेशन और क्रिमिनल केस जानिए

केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह में राष्ट्रीय स्तर पर मोदी का विरोध करने वाले विपक्ष के किसी नेता को नहीं बुलाया गया था. इससे राजनीतिक गलियारों में चर्चा शुरू हो चुकी है कि क्या केजरीवाल एकला चलो की रणनीति अपना रहे हैं? या फिर मोदी सरकार से मिलकर आगे बढ़ना चाहते हैं, ताकि केन्द्र से टकराव की नौबत न आए. खुद मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अपने भाषण में कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को भी बुलाया था, लेकिन उनका पहले से ही कार्यक्रम तय था, इसलिए वह नहीं आ पाए.

दिल्ली चुनाव में बीजेपी को महज 8 सीटें मिलीं वहीं आम आदमी पार्टी को 70 में से 62 सीटों पर शानदार जीत मिली है.

ये भी पढ़ें- केजरीवाल का शपथ ग्रहण: मोदी विरोधियों से दूरी के क्या मायने हैं?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×