ADVERTISEMENTREMOVE AD

EC ने प्रज्ञा को भेजा नोटिस, बैन के दौरान चुनाव प्रचार का आरोप 

भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी की उम्मीदवार हैं प्रज्ञा

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी की उम्मीदवार प्रज्ञा सिंह ठाकुर को चुनाव आयोग ने अपने एक आदेश के उल्लंघन की शिकायत पर नोटिस भेजा है. दरअसल चुनाव आयोग ने बाबरी मस्जिद विध्वंस और पूर्व मुंबई ATS चीफ हेमंत करकरे को लेकर प्रज्ञा सिंह के बयानों के लिए उन पर 72 घंटे तक चुनाव प्रचार करने की रोक लगाई थी. यह रोक 2 मई को सुबह 6 बजे से लागू हुई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
हालांकि प्रज्ञा के खिलाफ आरोप हैं कि उन्होंने 72 घंटे के इस समय में चुनाव आयोग के निर्देशों के खिलाफ जाकर चुनाव प्रचार किया. भोपाल डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर ने प्रज्ञा को नोटिस भेजकर इन्हीं आरोपों पर जवाब देने को कहा है.

क्या था हेमंत करकरे को लेकर प्रज्ञा का बयान?

26/11 आतंकी हमले में शहीद हुए पूर्व मुंबई ATS चीफ हेमंत करकरे ने 2008 के मालेगांव ब्लास्ट केस की जांच की थी, जिसमें प्रज्ञा अभी भी आरोपी हैं. इस ब्लास्ट में 6 लोगों की मौत हुई थी और 100 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. प्रज्ञा ने इस केस की जांच में करकरे पर उन्हें प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था.

मैंने (करकरे से) कहा था कि तेरा सर्वनाश होगा. ठीक सवा महीने में सूतक लगता है. जिस दिन मैं गई थी, उस दिन इसके सूतक लग गया था और ठीक सवा महीने में जिस दिन आतंकवादियों ने इसको मारा, उस दिन उसका अंत हुआ.
प्रज्ञा सिंह ठाकुर, भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी की उम्मीदवार
ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या था बाबरी मस्जिद विध्वंस पर प्रज्ञा का बयान?

प्रज्ञा ने भोपाल में चुनाव प्रचार के दौरान एक टीवी चैनल को दिए बयान में कहा था कि वह ना सिर्फ बाबरी मस्जिद के ऊपर चढ़ी थीं, बल्कि उसे गिराने में भी उन्होंने मदद की थी. उन्होंने कहा था, ''मैंने ढांचे पर चढ़कर उसे तोड़ा था. मुझे गर्व है कि ईश्वर ने मुझे अवसर दिया और शक्ति दी और मैंने यह काम कर दिया.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये भी देखें: आतंकवाद से टकराव और प्रज्ञा ठाकुर का बचाव, ये क्या बात हुई?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×