ADVERTISEMENTREMOVE AD

चुनाव आयोग को हर चुनाव के बाद अग्निपरीक्षा से गुजरना पड़ता है- मुख्य चुनाव आयुक्त

Karnataka Elections 2023: चुनावी तैयारियों का आकलन करने के लिए Election Commission का पैनल कर्नाटक में था.

Published
चुनाव
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (Rajiv Kumar) ने कहा कि भारत ने 70 वर्षों में अपने सामाजिक, राजनीतिक और भाषाई मुद्दों को शांतिपूर्वक संवाद के माध्यम से स्थिर किया है. उन्होंने कहा कि ऐसा मुख्य रूप से स्थापित लोकतंत्र के कारण हुआ है जो इलसिए हो पाया क्योंकि लोगों को चुनाव परिणामों पर भरोसा था, लेकिन फिर भी यहां चुनाव आयोग को हर चुनाव के बाद 'अग्निपरिक्षा' से गुजरना पड़ता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्होंने यह टिप्पणी शनिवार 11 मार्च को एक संवाददाता सम्मेलन में इस सवाल के जवाब में की. उनसे सवाल किया गया था कि क्या कर्नाटक के लोग राज्य में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव (Karnataka Elections 2023) के लिए चुनाव आयोग पर भरोसा कर सकते हैं.

उन्होंने कहा कि त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय में चुनाव संपन्न होने के साथ ही चुनाव आयोग ने 400वां राज्य विधानसभा चुनाव पूरा कर लिया है. उन्होंने कहा कि 17 लोकसभा चुनाव और 16 राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव हुए हैं.

उन्होंने कहा, "चुनाव के बाद परिणाम स्वीकार किए जाते हैं और सत्ता का परिवर्तन हर बार मतपत्र द्वारा सुचारू रूप से किया जाता है. हाल ही में कई विकसित देशों में भी जो कुछ हो रहा है, यह उसकी तुलना में है."

एक अन्य सवाल के जवाब में कुमार ने कहा कि झूठी कहानी और प्रलोभन एक बड़ी चुनौती है.

चुनावी तैयारियों का आकलन करने के लिए पोल पैनल कर्नाटक में था.

राज्य विधानसभा का कार्यकाल 24 मई को समाप्त हो रहा है और इससे पहले चुनाव कराकर नई विधानसभा का गठन किया जाना है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×