बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने एक और विवादित बयान दिया है. इस बार उन्होंने वंदे मातरम को लेकर विवादित बयान दिया. उन्होंने अपने चिर-परिचित अंदाज में मुस्लिम समाज के लोगों को चेतावनी दे डाली. बेगूसराय से बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार गिरिराज सिंह ने कहा कि जो इस देश में वंदे मातरम गाने से मना करते हैं और भारत माता की जय नहीं बोलते हैं वो याद रखें कि उन्हें मरने के बाद तीन गज जमीन भी चाहिए होती है.
आमतौर पर अपने भड़काऊ बयानों के चलते चर्चा में रहने वाले गिरिराज सिंह ने कहा कि कुछ लोग बिहार की धरती में सांप्रदायिक आग फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन वो बेगूसराय में ऐसा नहीं होने देंगे.
बीजेपी नेता गिरिराज सिंह पाकिस्तान कनेक्शन और मुस्लिमों पर बयान देने के लिए जाने जाते हैं. वो कई नेताओं को पाकिस्तान चले जाने की बात कह चुके हैं. यही वजह है कि कांग्रेस और विपक्षी दल गिरिराज सिंह को पाकिस्तानी वीजा मंत्री कहकर बुलाते हैं
क्या बोले गिरिराज सिंह
गिरिराज सिंह ने आरजेडी उम्मीदवार का जिक्र करते हुए अपने विवादित बयान की शुरुआत की. उन्होंने कहा, 'आरजेडी के उम्मीदवार दरभंगा में कहते हैं कि मैं वंदे मातरम मैं नहीं बोलूंगा. बेगूसराय में भी कुछ ऐसे लोग आकर बड़े भाई का कुर्ता और छोटे का पायजामा पहनकर घूम रहे हैं. लेकिन मैं उन्हें कहना चाहता हूं जो वंदे मातरम नहीं बोल सकता जो भारत की मातृभूमि को नमन नहीं कर सकता, अरे गिरिराज के तो बाबा दादा सिमरिया घाट में गंगा के किनारे मरे और उस भूमि पर हमने कोई कब्र नहीं बनाई. तुम्हें तो तीन हाथ की जगह भी चाहिए. अगर तुम नहीं कर पाओगे तो देश कभी माफ नहीं करेगा.
हाल ही में गिरिराज सिंह ने हरे रंग के इस्लामिक झंडे पर बैन लगाने की बात कही थी. उनका कहना था कि हरे रंग के झंडे को मुसलमानों से जुड़े राजनीतिक और धार्मिक संगठनों से जोड़ कर देखा जाता है. उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसे झंडे समाज में घृणा फैलाते हैं और पाकिस्तान में होने की धारणा बनाते हैं.
तेजस्वी बोले, ‘विषराज सिंह’ ने कर दी ऐसी-तैसी
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने गिरिराज सिंह के इस बयान पर जमकर हमला बोला है. तेजस्वी ने लिखा, ‘नीतीश कुमार की तथाकथित गांधीगिरी की ऐसी-तैसी करता विषराज सिंह. नीतीश कुमार इसका हाथ पकड़े झोली फैला वोट मांग रहे हैं. कहां गई नीतीश कुमार की अंतरात्मा, खबरदार चाचा, आगे से बापू गांधी का नाम लिया तो..शर्म तो नहीं आ रही होगी’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)