दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल ने लोकसभा चुनाव 2019 के दूसरे चरण के लिए भी डूडल तैयार किया है. गूगल ने ठीक ऐसा ही डूडल लोकसभा चुनाव के पहले चरण में भी बनाया था. इस डूडल के जरिए लोगों को मतदान के बारे में बताने की कोशिश की गई है. इस डूडल पर एक क्लिक करने के बाद आपको वोटिंग से जुड़ी सभी जानकारियां मिल जाएंगी. यहां आप वोट करने का सही तरीका जान सकते हैं.
ऐसा है गूगल का खास डूडल
गूगल ने पहले फेज की तरह दूसरे फेज के लिए गूगल डूडल बनाया है. गूगल के होमपेज पर अंग्रेजी में नीले, लाल, पीले और हरे रंगे में गूगल लिखा है. इस डूडल में गूगल शब्द के तीसरे अक्षर (अंग्रेजी के) ‘ओ’ पर एक उंगली दिख रही है, जिसके नाखून पर वोटिंग वाली स्याही लगी है. भारत में वोट डालने के बाद यह स्याही मतदाताओं की उंगली पर लगाई जाती है.
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में कई दिग्गज उम्मीदवारों के सामने अपनी प्रतिष्ठा बचाने की चुनौती है. मथुरा से हेमा मालिनी, फतेहपुर सीकरी से राज बब्बर, श्रीनगर से नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला और चेन्नई सेंट्रल सीट से दयानिधि मारन जैसे बड़े प्रत्याशी मैदान में हैं
लोकसभा चुनाव 2019: दूसरे फेज में 95 सीटों पर वोटिंग
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के में 12 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 95 सीटों पर वोटिंग चल रही है. दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश की 8, तमिलनाडु की 37, कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 10, असम, ओडिशा और बिहार की 5-5, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल की 3-3, जम्मू कश्मीर की 2 और मणिपुर और पुडुचेरी की एक-एक सीटों पर मतदान जारी है. दूसरे चरण के चुनाव में 75.83 लाख पुरुष और 64.92 लाख महिलाओं समेत करीब एक करोड़ 40 लाख मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. मतदान के लिये 8751 मतदान केन्द्र और 16,162 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)