ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरियाणा-महाराष्ट्र चुनाव: वोटिंग स्लिप ऑनलाइन कैसे करें डाउनलोड?

हरियाणा की 90 सीटों के लिए 1,169 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.

Updated
चुनाव
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों और महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए मतदान सोमवार, 21 अक्टूबर को होने जा रहा है. चुनाव के नतीजे 24 अक्टूबर को सामने आ जाएंगे.

हरियाणा की 90 सीटों के लिए 1,169 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. लेकिन असल मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. वहीं इस चुनावी रेस में दूसरी पार्टियां इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) और दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (JJP) भी शामिल हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र में एक तरफ बीजेपी-शिवसेना साथ हैं, तो दूसरी तरफ कांग्रेस-एनसीपी के बीच गठबंधन है. इसके अलावा प्रकाश अंबेडकर की वंचित बहुजन अघाड़ी भी इस चुनाव में जोर आजमा रही है.

अब चुनाव में वोट करना है, तो आपको देखना होगा कि आपका नाम वोटिंग लिस्ट में है या नहीं. ऐसे में दोनों राज्यों के लोगों को वोटिंग लिस्ट, ऑनलाइन वोटर रजिस्ट्रेशन और बाकी डि‍टेल की जांच तुरंत कर लेनी चाहिए. तो हम बता रहे हैं कि कैसे वोटिंग स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं आप.

वोटिंग स्लिप ऑनलाइन कैसे करें डाउनलोड?

  1. राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट electoralsearch.in पर जाएं
  2. होम स्क्रीन पर, आप तीन कॉलम के साथ एक बॉक्स देख सकते हैं, जिसमें ‘मैं जानना चाहता हूं’, ’टेंडर’ और ‘उम्मीदवारों के शपथ पत्र’ लिखे होंगे.
  3. ‘मैं जानना चाहता हूं’ कॉलम में ‘SEARCH NAME IN ELECTORAL ROLL BY ECI’ पर क्लिक करें.
  4. फिर आपको दो कॉलम दिखाई देंगे, जो कहते हैं ‘Search By Details ’और 'Search By EPIC No.’
  5. राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल द्वारा पूछी गई सभी जानकारी भरें, जिसमें नाम, आयु, जन्म तिथि, विधानसभा क्षेत्र, राज्य, लिंग आदि शामिल हैं.
  6. सारी जानकारी भरने के बाद सबमिट करें. इसके बाद, मतदान पर्ची दिखाई देगी, जिसे उम्मीदवार भविष्य के लिए डाउनलोड और प्रिंट आउट ले सकते हैं.
  7. अधिक जानकारी के लिए हरियाणा और महाराष्ट्र सरकार की आधिकारिक वेबसाइट ceoharyana.gov.in और ceo.maharashtra.gov.in पर क्लिक करें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×