ADVERTISEMENTREMOVE AD

हिमाचल चुनाव 2022: नतीजों से पहले दिल्ली दौड़ लगा रहे राज्य के कांग्रेस नेता

कांग्रेस को ऐसे नेता की तलाश है, जो बांगडोर संभालते हुए पार्टी को वीरभद्र सिंह की तरह मजबूत कर सके

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

हिमाचल चुनाव (Himachal Election) के लिए वोटिंग होते ही कांग्रेस के बड़े नेता दिल्ली की दौड़ लगा रहे हैं. हालांकि मतगणना और चुनाव परिणाम अभी दूर हैं, लेकिन अभी से कांग्रेस के नेताओं में सीएम पद पाने के लिए होड़ मचने लगी है. कांग्रेस की सरकार बनती है, तो कौन मुख्यमंत्री होगा, इस पर मंथन जारी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कांग्रेस को ऐसे नेता की तलाश है, जो बांगडोर संभालते हुए पार्टी को वीरभद्र सिंह की तरह मजबूत कर सके. वो नेता कौन होगा ये तो बाद में पता चलेगा, लेकिन उससे पहले एक के बाद एक कुछ बड़े नेता हॉलीलॉज में अपनी हाजिरी प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के सामने भर चुके हैं. हालांकि प्रतिभा सिंह अब खुद दिल्ली में हैं और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मिलकर चुनाव पर चर्चा करने वाली हैं.

वहीं दूसरी तरफ नादौन से विधायक और वरिष्ठ नेता और प्रचार समिति अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू भी दिल्ली में ही हैं. सुक्खू ने सोमवार को एक ट्वीट कर जानकारी दी थी कि वह अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात करेंगे और प्रदेश में चुनाव प्रक्रिया और कांग्रेस की स्थिति को लेकर चर्चा होगी.

मिलकर लौटे कुलदीप-धनीराम

दिल्ली कूच करने वाले नेताओं की लिस्ट में सबसे पहले गए कांग्रेस घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष कर्नल धनी राम शांडिल और हिमाचल कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर वापस लौट आए हैं. कई बड़े नेताओं से दोनों ने मुलाकात की है, लेकिन इनकी ये मुलाकात क्या रंग लाती है ये तो आठ दिसबर के बाद ही पता चल पाएगा.

सुखविंद्र सुक्खू का नाम चर्चा में

सुखविंद्र सिंह सुक्खू इन दिनों काफी चर्चा में हैं. उनकी एक फोटो वायरल हुई थी, जो हिमाचल से लेकर केंद्र तक चर्चा का विषय बनी रही. दरअसल चंडीगढ़ की इस तस्वीर में सुक्खू और सीएम जयराम एक साथ जहाज में बैठे नजर आए. सुक्खू ने इस फोटो के वायरल होने से लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की जानकारी साझा की.

ये कहा जा सकता है कि सुक्खू दिल्ली में किसी खास राजनीतिक मकसद से गए हैं और मुख्यमंत्री की दौड़ में शामिल नेताओं में सुखविंद्र सिंह सुक्खू का नाम तो पहले से ही चलता रहा है, लेकिन ये बात तब मायने रखती है, जब सुक्खू गुट और उनके समर्थक ज्यादातर विधायक जीत दर्ज कर पाते हैं।

ज्यादा फायदेमंद नहीं है हिमाचल से दिल्ली की दौड़

दरअसल गुजरात चुनाव को लेकर बीजेपी-कांग्रेस दोनों दल पूरा जोर लग रहे हैं और इसी कड़ी में कांग्रेस ज्यादातर बड़े नेता भी गुजरात में डटे हुए हैं, तो कुछ 'भारत जोड़ो यात्रा' में साथ दे रहे हैं. हालांकि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे दिल्ली में हैं, लेकिन ज्यादातर नेताओं का चुनावी व्यस्तता के हिमाचल से दिल्ली जा रहे कांग्रेस नेता अपने वरिष्ठ नेताओं से नहीं मिल पा रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें