लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज देशभर में 117 सीटों पर वोटिंग हुई. इनमें से कर्नाटक की 14, केरल की 20 और गोवा की 2 सीटों पर मतदान का हरेक अपडेट यहां देख सकते हैं.
इस फेज के चुनाव में केरल की सभी सीटें शामिल थी. केरल में वायनाड से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी चुनाव लड़ा. कांग्रेस सांसद शशि थरूर केरल के तिरुवनंतपुरम से फिर से किस्मत आजमायी. उनके सामने बीजेपी ने पूर्व राज्यपाल के. राजशेखरन हैं. कर्नाटक में एचडी कुमारस्वामी नीत कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार के लिए ये चुनाव परीक्षा जैसा है.
केरल की 20, कर्नाटक की 14 और गोवा की 2 सीटों पर हुई वोटिंग
- कर्नाटक की 14 सीटों पर वोटिंग: 64.09%
- केरल की 20 सीटों पर वोटिंग: 70.20%
- गोवा की 2 सीट पर वोटिंग: 71.09%
लोकसभा चुनाव 2019: शाम 6.45 बजे तक कहां, कितना मतदान
- कर्नाटक: 64.09%
- केरल: 70.20%
- गोवा: 71.09%
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
लोकसभा चुनाव 2019: शाम 5 बजे तक कहां, कितना मतदान
- कर्नाटक: 60.87%
- केरल: 68.62%
- गोवा: 70.96%
कर्नाटक के पूर्व CM और BJP नेता जगदीश शेट्टार ने हुबली-धारवाड़ में एक मतदान केंद्र पर वोट डाला
तिरुअनंतपुरम: VVPAT गड़बड़ी की झूठी शिकायत करने वाला शख्स गिरफ्तार
केरल के तिरुवनंतपुरम के वटियोरकोवु में बूथ संख्या 151 में अबिन बाबू नाम के एक मतदाता को गिरफ्तार किया गया. उसने वोटिंग मशीन में खराबी की झूठी शिकायत दर्ज कराई थी. उसने आरोप लगाया था कि VVPAT ने दिखाया कि उनका वोट किसी और उम्मीदवार को चला गया है, जिसको उसने वोट नहीं दिया.