ADVERTISEMENTREMOVE AD

AAP का दावा, हरियाणा-पंजाब में गठबंधन के लिए तैयार नहीं कांग्रेस

आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन पर अभी तक सस्पेंस बरकरार है.

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन पर अभी तक सस्पेंस बरकरार है. आम आदमी पार्टी ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि कांग्रेस गठबंधन के लिए तैयार नही हैं. वहीं उन्होंने आकड़ों के जरिए कांग्रेस पर कटाक्ष भी किया है. सिसोदिया ने ये भी कहा है कि दिल्ली में हमें गठबंधन की जरूरत नहीं है. कांग्रेस को दिल्ली में 3 सीटे देने का मतलब है बीजेपी को जिताना. हम लोगों का मकसद मोदी-शाह को रोकना है, लेकिन कांग्रेस को सीटों की पड़ी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा-

कांग्रेस सिर्फ टाइम पास कर रही थी. उसकी हरियाणा में गठबंधन की मंशा नहीं थी. वो सिर्फ दिल्ली-दिल्ली कह रहे हैं. दिल्ली में हम सातों सीटें जीत सकते हैं. हम यहां कांग्रेस के साथ सीटें शेयर करेंगे तो उन सीटों पर कांग्रेस के हारने की संभावना है.

दिल्ली में अपनी सीटों का हवाला देते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा-

दिल्ली में कांग्रेस की एक भी सीट नहीं है, फिर भी वो 3 सीट मांग रही थी. पंजाब में हमारे 4 सांसद और 20 MLA हैं और फिर भी हमें एक भी सीट नहीं दे रही थी. कांग्रेस हरियाणा-पंजाब में गठबंधन के लिए तैयार नहीं हुई.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मनीष सिसोदिया और संजय सिंह ने बीजेपी को खरी खोटी सुनाते हुए कहा कि हमें मोदी और शाह की जोड़ी को हटाना है. दोनों ने मिलकर देश का माहौल बिगाड़ा है. उनको हटाने के लिए हम कांग्रेस से समझौता कर रहे हैं. दोनों पार्टियों में पिछले कई दिनों से गठबंधन की बात चल रही है, दोनों तरफ से वार-पलटवार हो रहा है, लेकिन अभी तक कोई नतीजा नहीं निकला है.

ये भी पढ़ें- प्रज्ञा ठाकुर ने शहीद करकरे का अपमान किया,फिर भी BJP चुप क्यों है?

चुनाव 2019: पॉलिटिकल फिल्म के ‘इंटरवल’ में पते की 5 बातें

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×