ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

‘मैं भी चौकीदार’ में PM : अब तक भरे गड्ढे, अब पूरी करेंगे उम्मीदें

लोकसभा चुनाव 2019 से जुड़ा हर बड़ा अपडेट

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

लोकसभा चुनाव से पहले देश का सियासी पारा चढ़ चुका है. राजनीतिक दल जोर-शोर से अपने चुनावी अभियान में लगे हुए हैं. ऐसे में लोकतंत्र के 'महापर्व' और सियासी गलियारों के हर बड़े अपडेट के लिए जुड़े रहिए.

5:56 PM , 31 Mar

:नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ‘मैं भी चौकीदार’ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद छात्रों और दूसरे लोगों से चर्चा भी की. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हर व्यक्ति के सपने होते हैं, होने भी चाहिए. लेकिन हमेशा ये ध्यान रखा जाना चाहिए कि देश सबसे ऊपर हो.’ प्रधानमंत्री के मुताबिक, अभी तक वे देश की बुरी दुर्दशा को सुधारकर ‘गड्ढे भरने में’ लगे थे, अब आने वाले समय में वे देश की उम्मीदों को पूरा करेंगे.

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि वे 2014 से 2019 के बीच वे बहुत सारे लोगों को जेल के दरवाजे तक लेकर आए. आने वाले समय में देश को लूटने वालों के लिए नियम और कठिन होंगे.

वहीं बालाकोट पर बोलते हुए पीएम ने कहा कि एयरस्ट्राइक उन्होंने नहीं देश के जवानों ने किया था. इसके लिए उन्हें सैल्यूट किया जाना चाहिए. सुनें कार्यक्रम में प्रधानमंत्री की पूरी बात:

ADVERTISEMENTREMOVE AD
3:05 PM , 31 Mar

राहुल गांधी के दो लोकसभा सीटों से लड़ने पर मेनका गांधी की प्रतिक्रिया

राहुल गांधी के दो लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ने से जुड़े सवाल पर बोलीं केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी, ''यह उनके (राहुल गांधी के) ऊपर है कि वह कहां से चुनाव लड़ना चाहते हैं. मुझे कैसे पता होगा कि वह डरे हुए हैं या नहीं?

2:03 PM , 31 Mar

अमित शाह का राहुल पर हमला

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, ''मैंने वॉट्सऐप पर पढ़ा कि राहुल गांधी अमेठी को पीछे छोड़कर केरल की तरफ भाग चुके हैं. वह बचकर केरल क्यों भाग गए? इस बार राहुल को अमेठी से उम्मीद नहीं है.''

1:30 PM , 31 Mar

लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की 13वीं लिस्ट

बीजेपी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की 13वीं लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में 4 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. इसके अलावा पार्टी ने तलाला विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भी अपने उम्मीदवार का ऐलान किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 31 Mar 2019, 12:37 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×