ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘पापा अटल के साथ-मैं मोदी के साथ’, BJP में आने पर बोले सनी देओल

सनी देओल के बीजेपी में शामिल होने की खबरें पिछले कई दिनों लगातार आ रही है,

Updated
चुनाव
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

फिल्म अभिनेता सनी देओल बीजेपी में शामिल हो गए हैं. मंगलवार को दिल्ली में बीजेपी हेडक्वॉर्टर पहुंचे और बीजेपी की सदस्यता ली. खबर ये भी है कि वो गुरदासपुर से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. पंजाब में बीजेपी की हालत बेहद खराब है, ऐसे में बीजेपी किसी ऐसे उम्मीदवार को मैदान में उतारना चाहती है, जिससे पंजाब में बीजेपी को कामयाबी मिल सके.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

LIVE: बीजेपी ज्वाइन करने के बाद सनी देओल ने मीडिया से बात की.

बीजेपी ज्वाइन करने बाद सनी देओल ने कहा-

जिस तरह मेरे पापा अटल जी के साथ जुड़े थे उसी तरह मैं मोदी जी के साथ जुड़ रहा हूं. मैं चाहता हूं कि इस बार भी मोदी पीएम बनें. मैं ज्यादा बातें नहीं करूंगा मैं काम करके दिखाऊंगा.  
सनी देओल के बीजेपी में शामिल होने की खबरें पिछले कई दिनों लगातार आ रही है, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कुछ दिन पहले ही उनसे मुलाकात की थी. 

धर्मेंद्र भी रहे हैं बीजेपी के लोकसभा सांसद

बता दें, सनी देओल के पिता धर्मेंद्र भी बीजेपी से लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं. धर्मेंद्र ने 2004 के लोकसभा चुनाव में राजस्थान की बीकानेर सीट से चुनाव लड़ा और जीता था.

धर्मेंद्र की पत्नी और बॉलीवुड की ‘ड्रीम गर्ल’ हेमा मालिनी भी मथुरा से बीजेपी की लोकसभा सांसद हैं. हेमा मालिनी साल 2003 से 2009 तक राज्यसभा की सांसद रहीं हैं और 2014 में मथुरा से लोकसभा सांसद चुनकर आईं थी.

विनोद खन्ना रहे हैं गुरदासपुर से सांसद

बीजेपी सनी देओल को पंजाब की जिस सीट से चुनाव मैदान में उतारना चाहती है, उस गुरदासपुर लोकसभा सीट से बॉलीवुड एक्टर विनोद खन्ना साल 1999 से 2009 और 2014 से 2017 तक सांसद रहे हैं. साल 2009 में कांग्रेस के प्रताप सिंह बाजवा ने विनोद खन्ना को हराया था. साल 2017 में विनोद खन्ना के देहांत के बाद ये सीट फिर से कांग्रेस के पाले में चली गई थी.

ये भी पढ़ें-

चुनाव 2019 फेज 3: महाराष्ट्र और गुजरात में काफी धीमा चल रहा मतदान

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें