ADVERTISEMENTREMOVE AD

चुनाव आए, तो कुछ सियासतदान ‘बाप-दादा’ पर उतर आए!

चुनावी मौसम शुरू होते ही नेताओं के एक-दूसरे पर निजी हमले शुरू हो गए हैं

Published
चुनाव
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

'आपके डीएनए में ही गड़बड़ी है' जैसे बातों की अपार सफलता के बाद अब 'बाप का, दादा का' वाले राजनीतिक ड्रामे का सीजन चल रहा है. नेता नए वादे या फिर जो वादे रह गए आधे, उस पर फोकस करने की जगह एक-दूसरे से अजब ही सवाल में व्यस्त हैं.

कोई किसी के खानदान पर हमला बोल रहा है, तो कोई पूछ रहा है कि क्या दिल्ली तुम्हारे बाप की है. दिल्ली के सीएम केजरीवाल हों या बीजेपी के मंत्री अनंत हेगड़े, विवादित बयानों की तो जैसे झड़ी लग गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केजरीवाल बोले- तुम्हारे बाप की दिल्ली है?

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के मुद्दे पर लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है. लेकिन इस फैसले पर अपनी बात रखने के लिए केजरीवाल ने बीजेपी दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी पर ही विवादित बयान दे दिया. केजरीवाल ने बोलते-बोलते ये तक कह दिया, 'तुम होते कौन हो, तुम्हारे बाप की दिल्ली है?

दिल्ली में एक जनसभा के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा:

‘’तुम होते कौन हो दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने वाले. तुम्हारे बाप की दिल्ली है? मनोज तिवारी कौन होता है, दिल्ली को पूर्ण राज्य देने वाला?’’ 

केजरीवाल ने साथ ही ये भी कहा कि मनोज तिवारी के पिता जी ने धरना नहीं दिया था.

बीजेपी ने केजरीवाल के खानदान पर उठाया सवाल

लेकिन बीजेपी भी कहां चूकने वाली थी. बुधवार को दिल्ली के रोहिणी से बीजेपी के विधायक विजेंद्र गुप्ता ने केजरीवाल के खानदान पर ही विवादित बयान दे डाला. विजेंद्र गुप्ता ने कहा:

‘’केजरीवाल जी, आपकी ओछी हरकतों से और झूठ और फरेब की राजनीति से पता चलता है कि आप किस खानदान से हैं.’’

बीजेपी ने नेहरू पर उठाया सवाल

बाप, खानदान से हटकर बीजेपी ने राहुल गांधी को उनके नाना का नाम लेकर घेरने की कोशिश की है. बीजेपी की तरफ से ट्वीट कर कहा गया है कि आज चीन UNSC का हिस्सा ही नहीं होता, अगर आपके ग्रेट ग्रैंडफादर चीन को उसे ये तोहफे में ना देते. आगे ट्वीट में लिखा है, ''भारत अभी तक आपके परिवार की गलतियों को ही भुगत रहा है. आप इस बात को निश्चित समझें कि भारत आतंकवाद के खिलाफ जंग जीत कर ही रहेगा. ये सब आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर छोड़ दीजिए, तब तक आप चीनी समकक्षों से चोरी-छुपे मिलते रहिए.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अनंत हेगड़े ने कहा- राहुल के पिता मुसलमान

इससे पहले बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ विवादित बयान दिया था. हेगड़े ने राहुल गांधी के बारे में कहा कि उनके पिता मुस्लिम थे, मां ईसाई हैं, तो राहुल हिंदू कैसे हो गए? इससे पहले अनंत हेगड़े ने ही राहुल गांधी को 'नकली हिंदू' बताया था.

फिलहाल शब्दों की गिरती मर्यादा पर ये कहा जा सकता है कि चुनाव नजदीक आते ही तर्क और असली मुद्दे विवादित भाषा और बेवजह के शब्दों के सामने बौने नजर आ रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×