लोकसभा चुनाव 2019 के बीच देश के सियासी गलियारों में तेज हलचल देखने को मिल रही है. अलग-अलग राजनीतिक दल अपने-अपने तरीके से वोटरों को लुभाने की कोशिश में लगे हैं. इस दौरान राजनीतिक दलों का एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है. ऐसे में इस लाइव ब्लॉग में आपको मिलेंगे देश की राजनीति से जुड़े पल-पल के अपडेट:
चुनाव का रोज का डोज आपको यहां मिलेगा-
सोनीपत से भूपेंद्र सिंह हुड्डा लड़ेंगे चुनाव
कांग्रेस ने हरियाणा के लिए 5 लोकसभा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. सोनीपत से भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कुरुक्षेत्र से निर्मल सिंह, हिसार से भव्या बिश्नोई, करनाल से कुलदीप शर्मा और फरीदाबाद से अवतार सिंह भड़ाना चुनाव लड़ेंगे.
प्रज्ञा ठाकुर का EC को जवाब
इलेक्शन कमीशन से मिले नोटिस के जवाब में प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा है कि उन्होंने किसी भी शहीद के बारे में अपमानजनक टिप्पणी नहीं की है.
मैंने अपने उद्बोधन में किसी शहीद की शहादत के बारे में अपमानजनक बात नहीं कही. ये मेरा अधिकार है कि मेरे साथ जो घटना हुई है उसे जनता के सामने रखूं.प्रज्ञा ठाकुर
बीजेपी ने दिल्ली से 4 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की
बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए नई लिस्ट जारी की है. पार्टी ने चांदनी चौक से डॉक्टर हर्षवर्धन, नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली से मनोज तिवारी, वेस्ट दिल्ली से परवेश वर्मा और साउथ दिल्ली से रमेश बिधुड़ी को टिकट दिया है. पार्टी ने अमृतसर से हरदीप पुरी को उम्मीदवार बनाया है. वहीं पार्टी ने मध्यप्रदेश में इंदौर लोकसभा सीट से वरिष्ठ नेता शंकर लालवानी को चुनाव मैदान में उतारने की घोषणा कर दी है.
तीसरे चरण के लिए थम गया चुनाव प्रचार
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए कई राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों का चुनाव प्रचार रविवार शाम 6 बजे खत्म हो गया. शुरुआती दो चरणों की तरह ही तीसरे चरण में भी सभी पार्टियों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी.
इस चरण में यूपी से एसपी संस्थापक मुलायम सिंह यादव के साथ—साथ आजम खां, जया प्रदा, शिवपाल सिंह यादव, संतोष गंगवार और वरुण गांधी जैसे दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर है.