लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर हलचल तेज हो चुकी है. कहीं उम्मीदवारों का ऐलान तो कहीं सीटों पर माथापच्ची चल रही है. हर पार्टी चुनावी तैयारी में जुटने के लिए कमर कस रही है. किसने दिया क्या बयान, किसने छोड़ी पार्टी, किसका कट गया टिकट. यहां जानिए इस चुनावी समर का पूरा हाल.
अगर लोकसभा चुनाव कांग्रेस जीती तो पाक में होगी दीवाली: रूपाणी
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने रविवार को कहा, ''जब 23 मई को परिणाम (आम चुनाव का) घोषित होगा और गलती से कांग्रेस जीत जाती है तो पाकिस्तान में दीवाली मनाई जाएगी क्योंकि वे (कांग्रेस) उससे जुड़े हुए हैं.'' इसके साथ ही उन्होंने कहा, ''देश की जनता 23 मई को नरेंद्र भाई (नरेंद्र मोदी) की जीत सुनिश्चित करेगी जिसके बाद पाकिस्तान में शोक मनाया जाएगा.''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
कमल हासन बोले- नहीं लड़ूंगा चुनाव
मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) नेता कमल हासन बोले, ''मैं ना तो आगामी लोकसभा चुनाव लड़ूंगा और ना ही तमिलनाडु के विधानसभा उपचुनाव में लड़ूंगा. मुझे बहुत काम करना है. मैं अपने उम्मीदवारों की सफलता के लिए काम करूंगा.''
दार्जिलिंग में बीजेपी का समर्थन करेंगे ये दल
गोरखा जनमुक्ति मोर्चा और गोरखा नेशनल लिबरेशन फ्रंट आगामी लोकसभा चुनाव में दार्जिलिंग में बीजेपी का समर्थन करेंगे.
दार्जिलिंग से राजू सिंह बिष्ट लड़ेंगे चुनाव: विजयवर्गीय
बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, ''पश्चिम बंगाल में दार्जिलिंग लोकसभा सीट से राजू सिंह बिष्ट चुनाव लड़ेंगे. अमित शाह को लिखे एक लेटर में एसएस अहलूवालिया ने दार्जिलिंग से चुनाव लड़ने में असमर्थता जताई है. उन्होंने कहा कि वह पश्चिम बंगाल में दूसरी किसी भी सीट से चुनाव लड़ सकते हैं.''