ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल ने बताया, कांग्रेस आई तो राफेल कॉन्ट्रेक्ट का क्या होगा?

राहुल गांधी ने बताया सत्ता में आने पर कांग्रेस पूरे करेगी ये तीन वादे 

Published
चुनाव
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कांग्रेस सत्ता में आई तो राफेल कॉन्ट्रेक्ट कैंसिल होगा या नहीं, ये टेक्निकल सवाल है. इस पर फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता, क्योंकि इससे जुड़ी जानकारियां अभी हमारे पास नहीं हैं.

राहुल गांधी चेन्नई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान द हिंदू अखबार के रिपोर्टर ने उनसे पूछा, 'जब आप सत्ता में आएंगे तो राफेल को लेकर आपका क्या प्लान है. पहला राफेल जेट इस साल सितंबर में आने की संभावना है. इस डील को लेकर ऑफसेट क्लॉज हुआ है. तो क्या आपके पास इसे लेकर कोई प्लान है?'

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिपोर्टर के सवाल का जवाब देते हुए राहुल गांधी ने कहा-

राफेल की क्षमताओं पर हमें कोई संदेह नहीं है. हमारा सवाल सिर्फ ये है कि नरेंद्र मोदी और अनिल अंबानी ने एयर फोर्स के 30 हजार करोड़ रुपये की चोरी की. इसलिए इस मामले की जांच होनी चाहिए और दोषियों को सजा मिलनी चाहिए. इसके अलावा आप जो छिपा हुआ सवाल पूछ रहे हैं, कि क्या हम इस कॉन्ट्रैक्ट को कैंसल करेंगे या नहीं? ये टेक्निकल डिसिजन है. इस पर अभी हम कुछ नहीं कह सकते. इसके बारे में हमें कोई जानकारी नहीं है. लेकिन इस डील में करप्शन हुआ है, ये साफ है. इसकी जांच होनी चाहिए. मुझे पूरा यकीन है कि जांच में नरेंद्र मोदी और अनिल अंबानी दोषी पाए जाएंगे.
0

सत्ता में आने पर कांग्रेस पूरे करेगी ये तीन वादेः राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस के पास देश को लेकर कई एजेंडे हैं. अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो सांप्रदायिक सद्भाव और रोजगार पैदा करने पर जोर रहेगा.

उन्होंने कहा, 'देश की अर्थव्यवस्था पर काफी कुछ निर्भर होता है. लेकिन बीजेपी और नरेंद्र मोदी इस बात को नहीं समझते हैं.'

राहुल ने कहा, 'कांग्रेस सत्ता में आने पर सबसे पहला काम देश में सद्भाव और आपसी प्रेम लाने का करेगी, सभी को ये महसूस कराने का प्रयास करेगी वो इस देश का हिस्सा हैं.' राहुल ने कहा-

  1. कांग्रेस ये सुनिश्चित करेगी कि देश में कोई भी अपने आपको अलग या सताया हुआ महसूस न करे
  2. कांग्रेस जीएसटी में बदलाव करेगी. हम जीएसटी को और आसान बनाएंगे
  3. सांप्रदायिक सद्भाव और जीएसटी में बदलाव हमारा प्रमुख एजेंडा है लेकिन हमारा जोर रोजगार पैदा करने पर भी रहेगा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्वतंत्र संस्थानों को बर्बाद करना चाहती है बीजेपी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी देश के सभी स्वतंत्र संस्थानों पर कब्जा करना चाहती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी चाहती है कि पूरे देश को आरएसएस के नागपुर हेडक्वार्टर से चलाया जाए.

राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी ने प्लानिंग कमीशन और आरबीआई जैसे संस्थानों को बर्बाद कर दिया और अब वह सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग को बर्बाद करने की कोशिश कर रहे हैं. राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर इकनॉमी से जुड़े झूठे आंकड़े जारी करने का भी आरोप लगाया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सत्ता के आधार पर राज्यों में अंतर करती है बीजेपी

राहुल ने कहा कि कांग्रेस सभी स्वतंत्र संस्थानों का सम्मान करती है और पूरे देश को एक नजरिए से देखती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने देश को दो भागों में बांट दिया है, एक भाग में वो राज्य शामिल हैं, जहां उनकी सरकार है और दूसरे भाग में वो राज्य हैं, जहां उनकी सरकार नहीं है.

कांग्रेस सभी राज्यों को एक नजरिए से देखती है, क्योंकि सभी राज्य इस देश का हिस्सा हैं.

गठबंधन के सवाल पर क्या बोले राहुल?

राहुल ने चुनावी गठबंधन के सवाल पर कहा कि तमिलनाडु, महाराष्ट्र और झारखंड जैसे कई राज्यों में चुनावी गठबंधन हो चुका है. इसके अलावा बिहार और जम्मू-कश्मीर में बातचीत अंतिम चरण में चल रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें