ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार: महागठबंधन का सीट शेयरिंग फॉर्मूला तय, 22 को होगा ऐलान

बिहार में महागठबंधन आज कर सकता है सीटों का ऐलान

Updated
चुनाव
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बिहार में महागठबंधन की पार्टियों में सीटों को लेकर चल रहे घमासान पर अब आखिरकार विराम लग चुका है. आरजेडी की तरफ से कांग्रेस को दिए गए 24 घंटे के अल्टीमेटम के बाद आखिरकार सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय हो चुका है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस बिहार की 9 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के बीच हुई बैठक में सीट शेयरिंग पर अंतिम फैसला लिया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

22 मार्च को होगा सीटों का ऐलान

महागठबंधन में मौजूद सभी पार्टियों के मंथन के बाद अब होली के बाद 22 मार्च को सीटों का ऐलान होगा. लोकतांत्रिक जनता दल के नेता शरद यादव के मुताबिक 22 मार्च को महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी जिसमें सीटों को लेकर ऐलान किया जाएगा.

जानकारी के मुताबिक सीट शेयरिंग के फॉर्मूले के तहत बिहार की 40 सीटों में से 20 सीटों पर आरजेडी और 9 सीटों पर कांग्रेस अपने उम्मीदवार उतारेगी. इसके अलावा बाकी 11 सीटों में से आरएलएसपी को 4, वीआईपी को 3, हम को 2 और शरद यादव की पार्टी एलजेडी के हिस्से में एक सीट आई है. बाकी बची एक सीट सीपीआई एमएल को दी जा सकती है. हालांकि अभी तक इन सीटों का औपचारिक ऐलान होना बाकी है.

0

तेजस्वी ने कहा था- देर से आएंगे दुरुस्त आएंगे

एक हफ्ते पहले महागठबंधन नेताओं की दिल्ली में हुई बैठक के बाद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा था कि सब कुछ ठीक है. सीटों के ऐलान में देरी पर उन्होंने कहा था, 'हम देर से आएंगे लेकिन दुरुस्त आएंगे. हमने पहले ही कहा था कि ये गठबंधन दिलों का है न कि दलों का गठबंधन है. लगातार हम लोग एकजुट होकर सांप्रदायिक शक्तियों से लड़ रहे हैं. एक ऐसी सरकार बने जो सभी को साथ लेकर चले'

बैठक के बाद कुशवाहा ने कहा था कि सब कुछ तय हो चुका है, लेकिन अभी रणनीति के तहत सीट शेयरिंग का फार्मूला नहीं बताया जा रहा है. हम चाहते हैं कि अभी एनडीए तक कोई भी खबर न पहुंचे. नॉमिनेशन से ठीक पहले सीट शेयरिंग का खुलासा हो जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×