2019 चुनाव से पहले उत्तराखंड में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में बीजेपी नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूरी के बेटे मनीष खंडूरी ने कांग्रेस ज्वॉइन की.
- 01/02(फोटो: ANI)
- 02/02(फोटो: ANI)
पौड़ी से चुनाव लड़ेंगे मनीष खंडूरी?
मनीष खंडूरी के पिता भुवन चंद्र खंडूरी बीजेपी के कद्दावर नेता हैं. बीसी खंडूरी पौड़ी सीट से लोकसभा सांसद हैं. ऐसा माना जा रहा है कि इसी सीट से मनीष खंडूरी को कांग्रेस टिकट मिल सकती है. बताया जाता है कि बीसी खंडूरी बीजेपी लीडरशिप से नाराज हैं. उनका स्टैंडिंग कमेटी ऑफ डिफेंस के चेयरमैन के तौर पर कार्यकाल भी नहीं बढ़ाया गया था. यह विवाद का मुद्दा भी बना था और इस मसले को कथित तौर पर एक अहम रिपोर्ट से जोड़ा गया था, जो उन्होंने हथियारों के आधुनिकीकरण पर तैयार की थी.
आपको बता दें कि उत्तराखंड में पांच लोकसभा सीटें हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव में इन सभी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की थी. उस वक्त राज्य में कांग्रेस की सरकार थी. इसके बाद 2017 में हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने जीत दर्ज की. उत्तराखंड में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला होता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)