ADVERTISEMENTREMOVE AD

नवजोत सिंह सिद्धू की पार्टी से नाराजगी, कई दिनों से छोड़ा कामकाज

सिद्धू ने बनाई पार्टी नेताओं से दूरी, पत्नी के टिकट पर नाराजगी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस नेता और पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू अपनी पार्टी से नाराज चल रहे हैं. बताया जा रहा है कि पत्नी को मनपसंद सीट पर टिकट न मिलने के चलते सिद्धू ने पार्टी से दूरी बना ली है. पिछले कई दिनों से वो किसी भी कांग्रेस नेता के संपर्क में नहीं हैं. चुनावी माहौल में एक्टिव रहने वाले सिद्धू की पार्टी से इस दूरी पर चर्चाएं भी शुरू हो चुकी हैं. हालांकि अभी तक सिद्धू ने अपनी ऐसी कोई भी नाराजगी जाहिर नहीं की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चंडीगढ़ सीट पर नहीं बनी बात

रिपोर्ट्स के मुताबिक नवजोत सिंह सिद्धू अपनी पत्नी नवजोत कौर को चंडीगढ़ से चुनाव लड़वाना चाहते थे. लेकिन इस सीट पर कांग्रेस ने पवन बंसल को उतारने का फैसला ले लिया. जिसके बाद से ही सिद्धू कुछ उखड़े-उखड़े दिख रहे हैं. अभी तक कांग्रेस ने तय नहीं किया है कि नवजोत कौर को किस सीट से टिकट दिया जाएगा. कयास लगाए जा रहे थे कि कांग्रेस उन्हें अमृतसर से चुनावी मैदान में उतार सकती है. लेकिन कांग्रेस की नई लिस्ट में अमृतसर से गुरजीत सिंह ओजला का नाम सामने आते ही इस तरह की सभी खबरों पर विराम लग गया.

नवजोत सिंह सिद्धू की नाराजगी के पीछे एक और वजह बताई जा रही है. राहुल गांधी की मोगा में हुई रैली में उन्हें बोलने के लिए आमंत्रित नहीं किया गया था. इसके अलावा हाल ही में जारी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में भी नाम न होना भी उनकी नाराजगी की वजह हो सकता है

ट्विटर पर एक्टिव

भले ही सिद्धू के पार्टी नेताओं से दूरी बनाने और खुद को अलग रखने की खबरें सामने आई हों, लेकिन ट्विटर पर सिद्धू लगातार एक्टिव हैं. सिद्धू ट्विटर पर लगातार बीजेपी सरकार और नेताओं को घेरते हुए दिख रहे हैं. अपने ताजा ट्वीट में उन्होंने योगी के मोदी की सेना वाले बयान का जिक्र किया और लिखा कि 'अब समझे योगी जी की आर्मी आपके चुनाव के लिए है, देश की सुरक्षा के लिए नहीं?'

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नवजोत सिंह सिद्धू और पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह के रिश्ते भी पिछले कुछ समय से खराब बताए जा रहे हैं. कई मामलों में दोनों नेताओं की राय एक दूसरे से अलग थी. सिद्धू के इमरान खान पर दिए गए बयान के बाद भी दोनों में मतभेद देखा गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×