ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM मोदी की 5 साल में दोगुनी हुई इनकम, जानिए कुल कितनी संपत्ति है?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हलफनामे में दिया अपनी कुल संपत्ति का ब्योरा

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. चुनाव आयोग को सौंपे गए हलफनामे के मुताबिक, नरेंद्र मोदी के पास चल और अचल संपत्ति को मिलाकर कुल 2.51 करोड़ रुपये की संपत्ति है.

पीएम मोदी ने कुल 2.51 करोड़ रुपये की संपत्ति में से 1.41 करोड़ रुपये की चल और 1.1 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति घोषित की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पांच साल में दोगुनी हुई इनकम

फाइनेंशियल ईयर 2014 के मुकाबले 2019 में पीएम मोदी की इनकम दोगुनी हो चुकी है. फाइनेंशियल ईयर 2014 में पीएम मोदी ने अपनी इनकम 9.69 लाख रुपये घोषित की थी. इसके बाद साल 2015 में 8.58 लाख, साल 2016 में 19.23 लाख, साल 2017 में 14.59 लाख और साल 2019 में पीएम मोदी ने अपनी इनकम 19.92 लाख रुपये घोषित की है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आय का मुख्य जरिया उन्हें मिलने वाली सैलरी है, इसके अलावा उन्हें बैंकों से उनकी इन्वेस्टमेंट पर ब्याज मिलता है.

हलफनामे में पीएम मोदी की पत्नी जशोदाबेन की आय के स्रोत के बारे में ‘‘ज्ञात नहीं'' लिखा है. उनकी पत्नी के पेशे या व्यवसाय को भी ‘‘ज्ञात नहीं'' के रूप में लिखा गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी ने हलफनामे में घोषित की अपनी संपत्ति

  • गुजरात के गांधीनगर में एक रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी है, जिसका बाजार मूल्य 1,10,00,000 रुपये बताया गया है.
  • चार सोने की अंगूठियां हैं, जिनका कुल वजन 45 ग्राम और उनकी कीमत 1,13,800 रुपये बताई गई है.
  • दो एलआईसी पॉलिसी ले रखी है, जिनकी वैल्यू 1,90,347 रुपये बताई गई है.
  • एनएससी की वैल्यू 7,61,466 रुपये बताई गई है
  • एफडी की वैल्यू - 1,27,81,574 रुपये बताई गई है
  • पीएम मोदी के सेविंग अकाउंट में 4,143 रुपये हैं
  • पीएम मोदी के पास 38,750 रुपये कैश है.

हलफनामे के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ना कोई कर्ज है, और ना ही उनके पास कोई वाहन है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुजरात यूनिवर्सिटी से एमए हैं पीएम मोदी

पीएम मोदी ने हलफनामे में अपनी शैक्षणिक योग्यता का भी जिक्र किया है. हलफनामे में दी गई जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी ने साल 1967 में एसएससी बोर्ड गुजरात से एसएससी की परीक्षा पास की थी. इसके बाद साल 1978 में उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से आर्ट्स में बैचलर डिग्री पूरी की.

साल 1983 में उन्होंने गुजरात यूनिवर्सिटी, अहमदाबाद से मास्टर ऑफ आर्ट्स किया.

प्रधानमंत्री मोदी ने हलफनामे में बताया है कि उनके खिलाफ कोई आपराधिक केस लंबित नहीं है और न ही उन पर कोई सरकारी बकाया राशि है. लगातार दूसरी बार वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे मोदी ने 2014 में कुल 1.65 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×