लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं. यहां उन्होंने पहले बिजनौर और फिर उत्तर प्रदेश में रोड शो किया. प्रियंका गांधी ने बिजनौर में कांग्रेस उम्मीदवार नसीमुद्दीन सिद्दीकी और सहारनपुर में उम्मीदवार इमरान मसूद के पक्ष में वोट करने की अपील की.
बिजनौर और सहारनपुर में 11 अप्रैल को वोटिंग होनी है. बिजनौर में कांग्रेस के नसीमुद्दीन सिद्दीकी का मुकाबला बीजेपी के कुंवर भारतेंद्र सिंह और बीएसपी के मलूक नागर से है. वहीं सहानपुर में कांग्रेस उम्मीदवार इमरान मसूद का मुकाबला बीएसपी के हाजी फजलुर्रहमान और बीजेपी के राघव लखनपाल से है.
प्रियंका ने कहा, “जनता में बीजेपी के खिलाफ गुस्सा”
सहारनपुर में रोड शो के बाद मीडिया से बातचीत में प्रियंका गांधी ने कहा, ‘हमें पूरी उम्मीद है कि हम जीतेंगे. लोगों में बीजेपी के खिलाफ बहुत गुस्सा है, लोग कांग्रेस का समर्थन कर रहे हैं. मैं लोगों से अपील कर रही हूं कि वह कैराना, सहारनपुर और बिजनौर में हमारे उम्मीदवार के लिए वोट करें, ताकि हम बड़े अंतर से जीत हासिल करें.’
बिजनौर में भिड़े बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता
प्रियंका गांधी ने मंगलवार को अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत बिजनौर में रोड शो के जरिए की. लेकिन रोड शो के दौरान कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोड शो के रास्ते में एक दुकान पर बीजेपी के कार्यकर्ता जमा थे, जिन्होंने बीजेपी के झंडे दिखाकर 'मोदी-मोदी' की नारेबाजी शुरू कर दी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)