ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी अमेठी के साथ केरल के वायनाड से भी लड़ेंगे चुनाव

राहुल गांधी ने हमेशा कहा है कि अमेठी उनकी कर्मभूमि है,

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस बार अमेठी के अलावा केरल के वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ेंगे. पिछले कई दिनों से इस सीट से राहुल गांधी के चुनाव लड़ने की चर्चा चल रही थी, आज इस खबर पर खुद मुहर लगाते हुए कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐलान किया कि राहुल गांधी इस बार अमेठी के साथ-साथ केरल के वायनाड से भी चुनावी मैदान में उतरेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस प्रवक्ता सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा-

राहुल गांधी ने हमेशा कहा है कि अमेठी उनकी कर्मभूमि है, वहां के लोगों से उनका लगाव सालों पुराना है. अमेठी से उनका रिश्ता केवल निर्वाचित सदस्य का नहीं बल्कि परिवार का है, जिसे वो कभी नहीं छोड़ सकते. उसके साथ-साथ दक्षिण भारत का एक बड़ा हिस्सा उत्तर और दक्षिण भारत का सांस्कृतिक भाईचारे का रिश्ता रहा है. लेकिन मौजूदा सरकार में जिस तरह से अलग-अलग प्रदेशों की भाषा उनकी शैली पर हमला किया जा रहा है. ऐसे माहौल में दक्षिण भारत के तीनों प्रातों केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु से मांग आई कि राहुल गांधी वहां से चुनाव लड़ें. 

केरल के वायनाड से ही चुनाव लड़ने पर सुरजेवाला ने कहा-

वायनाड भागौलिक और सांस्कृतिक दौर पर तीनों प्रांतों को जोड़ने वाली संसदीय क्षेत्र है. एक तरफ तमिलनाडु का नीलगिरी इलाका है, तो दूसरी तरफ कर्नाटक के मैसूर के क्षेत्र को भी ये सीट जोड़ती है. इसलिए पार्टी ने इस सीट का चयन किया है.

सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इशारों-इशारों में स्मृति ईरानी पर भी हमला बोला-

पहले चांदनी चौक ने हराया, उसके बाद अमेठी ने भगाया, अब हार की हैट्रिक लगाने को तैयार हैं. राहुल गांधी का अमेठी से आत्मा का रिश्ता है. बीजेपी के घिनौने साजिशों से ये रिश्ता नहीं टूट सकता.  

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×