ADVERTISEMENTREMOVE AD

5 साल बाद PM की प्रेस कॉन्फ्रेंस की खबर उड़ी पर मिला सिर्फ धन्यवाद

पीएम मोदी ने नामांकन के बाद मीडिया के जरिए वाराणसी के लोगों को दिया धन्यवाद

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पीएम मोदी ने वाराणसी से अपना नामांकन दाखिल कर दिया. नामांकन दाखिल करने के बाद पीएम ने मीडिया को कुछ मिनट की बाइट दी और वाराणसी से निकल गए. लेकिन नामांकन दाखिल करने से पहले एक ऐसी खबर फैली जिसने सभी के कान खड़े कर दिए. खबर फैली कि पीएम मोदी प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहे हैं. पहले सोशल मीडिया पर एक प्रेस रिलीज वायरल हुई जिसमें पीएम मोदी का पूरा शेड्यूल दिया गया था और प्रेस कॉन्फ्रेंस का समय और जगह भी बताई गई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं सिर्फ धन्यवाद

पीएम मोदी कभी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करते हैं, उनके पिछले पांच सालों के कार्यकाल में ऐसा कभी नहीं हुआ. लेकिन सोशल मीडिया पर कथित प्रेस रिलीज वायरल होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की चर्चा तेज हो गई. इस खबर ने जोर तब पकड़ लिया जब यूट्यूब पर आधिकारिक पेज ‘नरेंद्र मोदी’ पर मीडिया इंट्रेक्शन की नोटिफिकेशन आई. इस नोटिफिकेशन को देखने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की खबरें और तेज हो गईं. लेकिन आखिर में प्रेस कॉन्फ्रेंस जैसी कोई चीज नहीं हुई और उम्मीद नाउम्मीदी में बदल गई. पीएम ने वहां खड़े पत्रकारों को सिर्फ धन्यवाद कहा. उन्होंने कहा - ‘आप सब 24 घंटे से यहां हैं, मुझसे पहले आपलोग यहां पहुंच गए थे, आप सबका आभार.’

पीएम मोदी ने नामांकन के बाद प्रेस के सामने आकर वाराणसी के लोगों का धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, मैं आभार व्यक्त करता हूं कि 5 साल बाद फिर एक बार काशीवासियों ने मुझे आशीर्वाद दिया है. कुछ मिनट की इस बाइट को ‘नरेंद्र मोदी’ आधिकारिक यूट्यूब पेज पर लाइव लिया गया.

बूथ कार्यकर्ताओं को किया संबोधित

पीएम मोदी ने नामांकन से ठीक पहले वाराणसी में बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. यहां उन्होंने कहा-‘बनारस में अब मीडिया की टीआरपी खत्म हो गई है, क्योंकि यहां मीडिया ने मान लिया है कि पीएम मोदी जीत चुके हैं. इसलिए यहां मीडिया कवरेज नहीं होगी. उन्होंने कहा कि हर उम्मीदवार लोकतंत्र को मजबूत बनाने आया है, कोई हमारा दुश्मन नहीं है. राजनीति में दोस्ती और प्रेम जरूरी है, जो खत्म होता जा रहा है. हमें वो प्रेम वापस लाना है. हम दिल जीतने निकले हैं, दल तो अपने आप ही जीत जाएगा.’

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी के नामांकन के लिए कई एनडीए नेता भी वाराणसी पहुंचे थे. राजनाथ सिंह, अमित शाह, प्रकाश सिंह बादल, उद्धव ठाकरे सहित एनडीए के कई बड़े नेता इस मौके पर मौजूद रहे. पीएम मोदी ने कुछ देर इन नेताओं के साथ मुलाकात करने के बाद अपना नामांकन दाखिल किया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×