ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोदी के ट्वीट पर बोले अखिलेशः दिल खुश हुआ, मतदान करें-नया PM चुनें

अखिलेश यादव ने दिया पीएम मोदी के ट्वीट का जवाब

Updated
चुनाव
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मतदान से जुड़ी अपील का समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा, 'दिल खुश हुआ कि प्रधानमंत्री जी भी महागठबंधन से महापरिवर्तन की अपील कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह सभी भारतीय नागरिकों से अपील करते हैं कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करें और नया प्रधानमंत्री चुनें.

अखिलेश यादव का ये जवाब पीएम मोदी के उस ट्वीट पर आया है, जिसमें उन्होंने राहुल गांधी, ममता बनर्जी, शरद पवार, मायावती, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव और एमके स्टालिन को टैग करते हुए लिखा था, 'मैं आगामी लोकसभा चुनाव में मतदाता भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए आप लोगों से अपील करता हूं. ज्यादा से ज्यादा मतदान हमारे लोकतंत्र के लिए अच्छा है.'

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी को अखिलेश का जवाब

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पीएम मोदी के ट्वीट का जवाब देते हुए ट्विटर पर लिखा, 'दिल खुश हुआ कि प्रधान मंत्री जी भी महागठबंधन से महापरिवर्तन की अपील कर रहे हैं. मैं सभी भारतीय नागरिकों से अपील करता हूं कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करें और नया प्रधान मंत्री चुनें.’

0

पीएम मोदी ने कई हस्तियों से किया मतदाताओं को प्रोत्साहित करने का आग्रह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कई राजनेताओं, खिलाड़ियों, अभिनेताओं से अप्रैल-मई में होने वाले आम चुनावों में ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को वोट डालने को प्रोत्साहित करने का आग्रह किया.

मोदी ने ट्वीट कर कहा, "मैं राहुल गांधी, ममता बनर्जी, शरद पवार, मायावती, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव और एम.के. स्टालिन से आगामी लोकसभा चुनावों में मतदाताओं को प्रोत्साहित करने की अपील करता हूं."

प्रधानमंत्री ने इनके अलावा पी.वी.सिंधू, साइना नेहवाल, एस. किदांबी, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, रतन टाटा, आनंद महिंद्रा से भी चुनाव में लोगों को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करने की अपील की.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×