केंद्र में सत्ताधारी एनडीए की अगुवा भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की वेबसाइट को हैक हुए एक हफ्ते से ज्यादा का वक्त बीत चुका है. लेकिन वेबसाइट अब भी डाउन है.
बीजेपी की वेबसाइट बीते 5 मार्च को हैक हुई थी, तब से खबर लिखे जाने तक वेबसाइट डाउन ही दिख रही थी. डिजिटल इंडिया पर जोर देने वाली पार्टी की वेबसाइट के रीस्टोर होने में जब इतना वक्त लगा तो सवाल तो उठना ही था.
तो देखिए, सोशल मीडिया यूजर्स ने बीजेपी से वेबसाइट को लेकर क्या-क्या सवाल किए.
'मंदिर पहले बनेगा या वेबसाइट ?'
‘हाउ इज द जोश’
एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “अच्छे दिन और इस वेबसाइट, बीजेपी दोनों को वापस लाने की भरपूर कोशिश कर रही है, लेकिन ला नहीं सकती.”
ये है बीजेपी का डिजिटल इंडिया?
एक ट्विटर यूजर ने मोदी सरकार की 'डिजिटल इंडिया' स्कीम को लेकर बीजेपी पर तंज कसा.
'इसके लिए भी ठहरा दो नेहरू को जिम्मेदार'
ट्विटर यूजर्स ने नेहरू को लेकर भी बीजेपी पर निशाना साधा. यूजर्स ने लिखा कि बीजेपी ऐसा जताती रही है कि देश को जितनी भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, वो नेहरू की वजह से है.
'देश सुरक्षित हाथों में है'
कुछ ट्विटर यूजर्स ने पीएम मोदी पर उनके उस बयान को लेकर निशाना साधा, जिसमें उन्होंने कहा था, 'देश सुरक्षित हाथों में है.'
ट्विटर यूजर्स ने सवाल किया कि बीजेपी देश को कैसे बचाएगी, जब वह खुद की वेबसाइट को रीस्टोर नहीं कर पाए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)