ADVERTISEMENTREMOVE AD

BJP की वेबसाइट अब भी डाउन,ट्विटर यूजर्स बोले-‘ये भी नेहरू ने किया’

5 मार्च को हैक हुई थी बीजेपी की वेबसाइट, अब तक नहीं हुई रीस्टोर

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

केंद्र में सत्ताधारी एनडीए की अगुवा भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की वेबसाइट को हैक हुए एक हफ्ते से ज्यादा का वक्त बीत चुका है. लेकिन वेबसाइट अब भी डाउन है.

बीजेपी की वेबसाइट बीते 5 मार्च को हैक हुई थी, तब से खबर लिखे जाने तक वेबसाइट डाउन ही दिख रही थी. डिजिटल इंडिया पर जोर देने वाली पार्टी की वेबसाइट के रीस्टोर होने में जब इतना वक्त लगा तो सवाल तो उठना ही था.

तो देखिए, सोशल मीडिया यूजर्स ने बीजेपी से वेबसाइट को लेकर क्या-क्या सवाल किए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'मंदिर पहले बनेगा या वेबसाइट ?'

0

‘हाउ इज द जोश’

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “अच्छे दिन और इस वेबसाइट, बीजेपी दोनों को वापस लाने की भरपूर कोशिश कर रही है, लेकिन ला नहीं सकती.”

ये है बीजेपी का डिजिटल इंडिया?

एक ट्विटर यूजर ने मोदी सरकार की 'डिजिटल इंडिया' स्कीम को लेकर बीजेपी पर तंज कसा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'इसके लिए भी ठहरा दो नेहरू को जिम्मेदार'

ट्विटर यूजर्स ने नेहरू को लेकर भी बीजेपी पर निशाना साधा. यूजर्स ने लिखा कि बीजेपी ऐसा जताती रही है कि देश को जितनी भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, वो नेहरू की वजह से है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'देश सुरक्षित हाथों में है'

कुछ ट्विटर यूजर्स ने पीएम मोदी पर उनके उस बयान को लेकर निशाना साधा, जिसमें उन्होंने कहा था, 'देश सुरक्षित हाथों में है.'

ट्विटर यूजर्स ने सवाल किया कि बीजेपी देश को कैसे बचाएगी, जब वह खुद की वेबसाइट को रीस्टोर नहीं कर पाए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें