आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में रविवार को खेले हुए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 89 रनों से हरा दिया. वर्ल्ड कप में पाकिस्तान पर भारत की जीत को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ‘एक और स्ट्राइक’ करार दिया है. अमित शाह ने अपने एक ट्वीट में कहा, ‘टीम इंडिया द्वारा पाकिस्तान पर एक और स्ट्राइक और परिणाम भी एक जैसा.’
गृह मंत्री अमित शाह के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी नाराजगी जताई है.
अमित शाह ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, 'पाकिस्तान पर टीम इंडिया की एक और स्ट्राइक और रिजल्ट एक बार फिर वही है. बेहतरीन प्रदर्शन के लिए पूरी टीम को बधाई. हर एक भारतीय इस जीत से बहुत खुश है.’
अमित शाह के इस ट्वीट को सोशल मीडिया यूजर ने एक खराब सोच का प्रमाण बताया है. एक ट्विटर यूजर ने इसे 'बेवकूफी' बताते हुए लिखा, 'बेवकूफी और राष्ट्रवाद से भरा ये स्टेटमेंट बताता है की इन्हें एक कॉम्पिटिटिव खेल की कितनी समझ है.'
एक दूसरे ट्विटर यूजर ने गृह मंत्री से कहा, 'कम से कम क्रिकेट को तो राष्ट्रवाद से अलग रहने दें.'
ऑल्ट न्यूज के फाउंडर प्रतीक सिन्हा ने ट्वीट कर कहा, "वोट के लिए जहर की खेती कभी रुकती नहीं है."
कॉलमनिस्ट मनदीप सिंह बाजवा ने सरकार की प्रायोरिटी पर सवाल उठाते हुए कहा, "ये नहीं भूलना चाहिए की अमित शाह और राजनाथ सिंह के पास अनंतनाग में मारे गए 5 सीआरपीएफ और एएन -32 दुर्घटना में मारे गए 13 इंडियन एयर फोर्स जवानों के लिए कोई जवाब नहीं है.'
एक ट्विटर यूजर ने अमित शाह को टैग करते हुए एक पूरी लिस्ट दी है जिन पर सर्जिकल स्ट्राइक की जानी चाहिए.
जर्नलिस्ट राजदीप सरदेसाई ने कहा, "ये एक शानदार जीत है. लेकिन ये एक क्रिकेट मैच है, युद्ध नहीं, कोई भी इसमें मरा नहीं है. 14 जुलाई को जब हम वर्ल्ड कप जीत जाएं, तब अपनी छाती ठोकें."
जर्नलिस्ट राम मनोहर रेड्डी ने कहा, 'ये स्टेटमेंट डिस्गस्टिंग है. कोई इन्हें बताए कि ये एक खेल है, कोई युद्ध नहीं'.
कई राजनेताओं ने सोशल मीडिया पर टीम को बधाई भी दी है.
बता दें, टूर्नामेंट में बने रहने के लिए पाकिस्तान टीम के पास अभी भी दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के साथ मैच है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)