ADVERTISEMENTREMOVE AD

तेजप्रताप के बगावती तेवर बरकरार, RJD प्रत्‍याशी को बताया BJP एजेंट

तेज प्रताप यादव ने कहा, “मेहनती और पार्टी के समर्पित अंगेश को अगर मदद करना बगावत है तो समझो हम बागी हैं.”

Published
चुनाव
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) में लोकसभा चुनाव के लिए टिकट बंटवारे के बाद उभरा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव शुक्रवार को एक बार फिर बगावती तेवर अपनाते हुए शिवहर पहुंचे और वहां उन्होंने आरजेडी उम्मीदवार के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरे अपने 'लालू-राबड़ी मोर्चा' के उम्मीदवार अंगेश सिंह के पक्ष में प्रचार किया और लोगों से वोट मांगे.

तेजप्रताप ने कहा आरजेडी के अधिकृत उम्मीदवार सैयद फैसल अली को उम्मीदवार मानने से इंकार करते हुए उन्हें बीजेपी का 'एजेंट' बताया. उन्होंने कहा कि अंगेश ही आरजेडी का उम्मीदवार है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तेज प्रताप के बगावती सुर

तेज प्रताप यादव ने कहा, "मेहनती और पार्टी के समर्पित अंगेश को अगर मदद करना बगावत है तो समझो हम बागी हैं."

'लालू-राबड़ी मोर्चा' को आरजेडी का अंग बताते हुए तेजप्रताप ने कहा कि जैसे बीजेपी का अंग राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) है, उसी तरह यह है. उन्होंने कहा कि घर का आदमी चलेगा, बाहर का आदमी नहीं चलेगा. उन्होंने लोगों से अंगेश सिंह को वोट देने की अपील की और उनके पक्ष में रोड शो भी किया.

0

तेज प्रताप ने दो सीटों पर उतारे आरजेडी के खिलाफ उम्मीदवार

बता दें कि तेजप्रताप ने शिवहर और जहानाबाद से अपनी पसंद के उम्मीदवार उतारने की मांग की थी, लेकिन पार्टी ने उनकी मांग नहीं मानी थी. इससे नाराज तेजप्रताप ने आरजेडी के अधिकृत प्रत्याशी के विरोध में दोनों लोकसभा क्षेत्रों में अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं.

तेज प्रताप ने शिवहर और जहानाबाद से प्रत्याशी बदलने की मांग करते हुए कहा था कि, "काम करने वालों और पार्टी के लिए मेहनत करने वालों को टिकट दिया जाना चाहिए."

बिहार में सभी सात चरणों में मतदान होना है. पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को, जबकि 19 मई को सातवें और अंतिम चरण के लिए वोट डाले जाएंगे. वोटों की गिनती 23 मई को होगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×