ADVERTISEMENTREMOVE AD

ममता के लिए खतरे की घंटी, BJP में शामिल हो सकते हैं 3 TMC विधायक

टीएमसी का दामन छोड़कर बीजेपी में शामिल होंगे कुछ विधायक

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आम चुनावों में ममता बनर्जी के गढ़ में सेंध लगाने के बाद अब बीजेपी पश्चिम बंगाल सरकार को एक और बड़ा झटका दे सकती है. बताया जा रहा है कि तीन टीएमसी विधायक जल्द बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीजेपी नेता मुकुल रॉय के बेटे शुभ्रांशु रॉय दो अन्य विधायकों के साथ बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टीएमसी ने दिखाया था बाहर का रास्ता

मुकुल रॉय के बेटे शुभ्रांशु रॉय को हाल ही में टीएमसी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया था. पार्टी ने उन्हें 6 साल के लिए सस्पेंड कर दिया था. शुभ्रांशु पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगा था. जिसके बाद ममता बनर्जी के इशारों पर ये कार्रवाई हुई. टीएमसी के महासचिव ने कहा था कि वो लगातार पार्टी विरोधी बयानबाजी कर रहे थे. अनुशासन इकाई ने इस पर संज्ञान लेते हुए उन्हें बाहर करने का फैसला लिया.

शुभ्रांशु रॉय के पिता मुकुल रॉय भी पहले टीएमसी के कद्दावर नेता हुआ करते थे, लेकिन बाद में उन्होंने बीजेपी ज्वाइन कर ली. शुभ्रांशु ने हाल ही में अपने पिता की जमकर तारीफ की थी, जिसके बाद उन पर कार्रवाई की गई. मुकुल रॉय ने भी हाल ही में टीएमसी विधायकों के बीजेपी के संपर्क में होने की बात कही थी.

बताया जा रहा है कि मंगलवार या फिर बुधवार को टीएमसी के तीनों बागी विधायक बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. इसके लिए सभी दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात करेंगे. जिसके बाद इनके बीजेपी में शामिल होने की आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ममता बनर्जी के लिए आगे भी खतरा बना रहेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी ने दिए थे संकेत

इससे पहले पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान टीएमसी विधायकों के बीजेपी में शामिल होने के संकेत दिए थे. उन्होंने पश्चिम बंगाल की एक चुनावी रैली में कहा था कि '23 मई को आने वाले नतीजों के बाद हर जगह सिर्फ बीजेपी ही नजर आएगी. दीदी आपके कई विधायकर आपका साथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लेंगे. आपके करीब 40 विधायक हमारे संपर्क में हैं.'

हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में काफी अच्छा प्रदर्शन किया. बीजेपी ने यहां 18 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की. यहां टीएमसी को 22 सीटों पर और कांग्रेस को सिर्फ दो सीटों पर जीत हासिल हुई. अगर वोट शेयर की बात करें तो ममता की तृणमूल कांग्रेस का वोट शेयर 43.28 प्रतिशत रहा, जबकि बीजेपी को 40.25 प्रतिशत वोट मिले.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×