ADVERTISEMENTREMOVE AD

उदित राज ने दिखाए ‘बागी’ तेवर, कहा- नाम के ऐलान में देरी क्यों?

उदित राज ने रात 8 बजे बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस, ले सकते हैं कोई बड़ा फैसला

Published
चुनाव
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली में चुनावी गहमागहमी के बीच बड़ी खबर आ रही है. नॉर्थ वेस्ट दिल्ली से बीजेपी के सांसद उदित राज पार्टी से नाराज हैं. उदित राज ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर टिकट कटने पर नाराजगी जताई है. उदित राज ने ट्विटर पर लिखा है कि उनके समर्थक बेचैन हैं.

उदित राज ने दलित कार्ड खेलते हुए कहा है कि क्या बीजेपी में दलित नेता की जगह नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘पार्टी अध्यक्ष और पीएम ने नहीं की बात’

नॉर्थ दिल्ली से मौजूदा सांसद उदित राज ने कहा है कि वह दिल्ली के बेस्ट परफॉर्मर सांसद हैं. इसलिए उन्हें टिकट मिलना चाहिए था. उदित राज ने पार्टी अध्यक्ष पर बातचीत करने के लिए समय न देने का आरोप लगाया है.

उदित राज ने कहा-

राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी आपसे कई बार बात करने की कोशिश की, एसएमएस भी भेजा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से भी बात करने की कोशिश की. लेकिन बात नहीं हो पाई. मनोज तिवारी जी लगातार कहते रहे हैं कि टिकट मेरा ही होगा. निर्मला सीतारमण से भी कोशिश की, लेकिन बात नहीं हो सकी.
0

‘बीजेपी से उम्मीद है कि वह दलितों को धोखा नहीं देगी’

उदित राज ने पार्टी पर दवाब बनाते हुए कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि बीजेपी दलितो कों धोखा नहीं देगी. उदित राज ने ट्विटर पर लिखा-

मैंने अपनी पार्टी विलय की. पूरे देश से मेरे करोड़ों समर्थक मेरी टिकट को लेकर बेचैन हैं. उत्तर पश्चिम दिल्ली से मेरा नाम अभी तक घोषित नहीं किया. मेरे समर्थकों ने आज शाम 4 बजे तक इंतजार करने को कहा है.

‘चार मौजूदा सांसदों को टिकट दी, तो मुझे क्यों नहीं’

सांसद उदित राज ने कहा, ‘मेरे क्षेत्र में जाकर देख लें, मुझसे ज्यादा अगर किसी ने काम किया हो. काम के आधार पर मुझे टिकट मिलना चाहिए. मैं कोई परजीवी नहीं हूं. पार्टी को देता हूं तो पार्टी से लेता हूं. मैं अपील करूंगा कि पार्टी मुझे उम्मीदवार घोषित करे. देश में संदेश जा रहा है क्या बीजेपी में दलित नेता की जगह नहीं है.

उन्होंने कहा कि दिल्ली में जब चार मौजूदा सांसदों को दोबारा मौका दिया जा रहा है, तो उन्हें भी मौका मिलना चाहिए. उदित राज ने कहा, जब चार का हो गया है, तो मेरा क्यों नहीं हुआ. मुझे बताया भी नहीं जा रहा. बेचैनी होना स्वाभाविक है.’ उन्होंने कहा-

पार्टी मुझे टिकट क्यों नहीं दे रही. मैंने इतना अच्छा काम किया है. क्या पार्टी दलित विरोधी है? पूरे देश में मुझसे बड़ा दलित नेता कौन है. जितने इनके (बीजेपी) कैंडिडेट लड़ रहे हैं, उनके जितनी मेरे अकेले की ताकत है.

बता दें, उदित राज ने रात 8 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में वह कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें