उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला है. इस बार उन्होंने अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला मामले में कांग्रेस पर आरोप लगाए हैं. योगी ने क्रिश्चियन मिशेल का जिक्र करते हुए उन्हें राहुल गांधी का मामा बता दिया. उन्होंने कहा कि मिशेल राहुल गांधी का शकुनी मामा है.
अगस्ता वेस्टलैंड का जिक्र
उत्तर प्रदेश के बलिया में योगी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने अपने भाषण में क्रिश्चियन मिशेल का जिक्र करते हुए कहा कि आपको पता है जेल में बंद ये शख्स कौन है? आपने महाभारत में शकुनी मामा का नाम सुना होगा, कांग्रेस का भी एक ऐसा ही मामा है. वह एक इटैलियन नागरिक है, इसीलिए कांग्रेस के लोग उसे मामा कहते हैं. योगी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार के दौरान अगस्ता वेस्टलैंड घोटाल हुआ था. इस घोटाले में इसी मिशेल ने बिचौलिए का काम किया था.
'इटली भाग जाते हैं राहुल गांधी'
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब भी देश पर संकट आता है तो राहुल गांधी हमेशा इटली भाग जाते हैं. योगी ने प्रियंका गांधी का जिक्र करते हुए उन्हें शहजादी बता दिया. उन्होंने कहा कि अगर शहजादी और राहुल को देश की जनता से कुछ लेना-देना नहीं है तो उन्हें इटली चले जाना चाहिए और वहां वोट मांगना चाहिए. उन्होंने राजीव गांधी और पीवी नरसिम्हा राव और मनमोहन सिंह सरकार का जिक्र करते हुए कहा कि इन सभी लोगों ने मिशेल जैसे बिचौलियों को पीछे के दरवाजे से इटली भागने दिया.
योगी ने यहां महागठबंधन पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये महामिलावटी लोग अपने मतलब के लिए एक साथ आए हैं. उन्होंने गाजीपुर में एसपी-बीएसपी कार्यकर्ताओं में हुई झड़प का जिक्र करते हुए उदाहरण देते हुए कहा, चुनाव का रिजल्ट घोषित होने के बाद सभी को असली सच पता चलेगा.
योगी ने कहा कि भारत देश उनके पक्ष में कभी मतदान नहीं करेगा, जो भगवान राम और कृष्ण को नहीं मानते. विपक्ष आतंकवादियों के प्रति अधिक निष्ठावान है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)