उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के पहले सूबे की राजनीति सरगर्म है. यही नजारा मुजफ्फरनगर का है जहां अब राजनीती अपने पूरे यौवन पर है ,और हो भी क्यों ना, पहले चरण में 10 फरवरी को चुनाव यहां होना है. इसी कारण सभी पार्टी के प्रत्याशी अब अपनी-अपनी विधानसभाओं में पूरी ताकत झोकने में जुटे हुए हैं.
इसी क्रम में बुधवार, 20 जनवरी को खतौली विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी विक्रम सैनी अपने क्षेत्र के गांव मनव्वरपुर में सैनी समाज की एक मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे. लेकिन इसी दौरान किसी बात को लेकर ग्रामीणों ने विक्रम सैनी को गांव से खदेड़ दिया,जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में विक्रम सैनी भी गाड़ी में बैठकर हाथ जोड़ते हुए दिखाई पड़ रहे हैं.
विक्रम सैनी का कहना है कि आज मनव्वरपुर गांव में सैनी समाज की एक मीटिंग में मैं गया था, वहां दो लड़के थे,जिन्होंने शराब पी रखी थी,केवल उन्होंने ही विरोध किया है, वे पहले भी गठबंधन प्रत्याशी राजपाल सैनी के साथ थे और अब भी हैं. बाकी पूरा गांव मेरे साथ है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)