ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत की बढ़ती शक्ति के कारण यूक्रेन से नागरिकों को निकाला गया- PM मोदी

उन्होंने कहा कि भारत युद्धग्रस्त देश में फंसे भारतीयों को वापस लाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा.

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार, 2 मार्च को कहा कि भारत अपनी बढ़ती शक्ति के कारण यूक्रेन (Ukraine) में जारी युद्ध के बीच से अपने नागरिकों को बचाने में सक्षम रहा है.

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सोनभद्र में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "भारत की बढ़ती ताकत की वजह से हम यूक्रेन से नागरिकों को निकालने में सक्षम हैं."

उन्होंने आगे कहा, "जिन लोगों ने सशस्त्र बलों की वीरता और 'मेक इन इंडिया' पर सवाल उठाया, वे देश को मजबूत नहीं बना सकते."

उन्होंने कहा कि भारत युद्धग्रस्त देश में फंसे भारतीयों को वापस लाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा.

"हम ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन में फंसे लोगों को निकालने के लिए सभी प्रयास कर रहे हैं हजारों नागरिकों को भारत वापस लाया गया है. इस मिशन को तेज करने के लिए भारत ने अपने 4 मंत्रियों को वहां भेजा है, भारतीयों को सुरक्षित लाने के लिए हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
ADVERTISEMENTREMOVE AD

1,377 नागरिकों को निकाला गया: विदेश मंत्री एस जयशंकर

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को कहा कि भारत ने पिछले 24 घंटों में यूक्रेन से 1,377 नागरिकों को निकाला है.

उन्होंने ट्वीट किया, "पिछले 24 घंटों में अब छह उड़ानें भारत के लिए रवाना हुई हैं. पोलैंड से भी फ्लाइट आ रही है. यूक्रेन से 1,377 और भारतीय नागरिकों को वापस लाया गया है."

विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने मंगलवार को कहा कि "भारत अगले तीन दिनों में 26 उड़ानें संचालित करेगा ताकि उन भारतीय नागरिकों को वापस लाया जा सके जो यूक्रेन से पड़ोसी देशों में चले गए हैं."

इस बीच रूसी सेना ने बुधवार को कहा कि उसने यूक्रेन के दक्षिणी शहर खेरसॉन पर कब्जा कर लिया है. बता दें कि यूक्रेन पर रूस के आक्रमण का यह सातवां दिन है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×