ADVERTISEMENTREMOVE AD

चुनाव 2019: पहले चरण में यूपी की 8 सीटों पर 63.69 फीसदी वोटिंग

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की सीटों पर लोकसभा चुनाव की वोटिंग से जुड़ी हर अपडेट

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
  • सहारनपुर - 70.68 फीसदी
  • कैराना - 62.10 फीसदी
  • मुजफ्फरनगर - 66.66 फीसदी
  • बिजनौर - 65.40 फीसदी
  • मेरठ - 63.00 फीसदी
  • बागपत - 63.90 फीसदी
  • गाजियाबाद - 57.60 फीसदी
  • गौतमबुद्ध नगर - 60.15 फीसदी

लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण में उत्तर प्रदेश की आठ और उत्तराखंड की सभी पांच लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है.

चुनाव आयोग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर 63.69% वोटिंग दर्ज की गई है.

UP and Uttrakhand LS Phase 1 Polling LIVE Updates

7:26 PM , 11 Apr

पहले चरण में यूपी की 8 सीटों पर 63.69 फीसदी वोटिंग

लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण में उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर वोटिंग पूरी हो चुकी है. पहले चरण में इन आठ सीटों पर कुल वोटर टर्नआउट 63.69 फीसदी रहा.

  1. सहारनपुर - 70.68 फीसदी
  2. कैराना - 62.10 फीसदी
  3. मुजफ्फरनगर - 66.66 फीसदी
  4. बिजनौर - 65.40 फीसदी
  5. मेरठ - 63.00 फीसदी
  6. बागपत - 63.90 फीसदी
  7. गाजियाबाद - 57.60 फीसदी
  8. गौतमबुद्ध नगर - 60.15 फीसदी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
6:05 PM , 11 Apr

Elections 2019 | उत्तराखंड की हल्द्वानी सीट पर वोटिंग पूरी

6:04 PM , 11 Apr

बीएसपी नेता सतीश मिश्रा ने यूपी पुलिस पर लगाया दलितों को वोट डालने से रोकने का आरोप

बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता सतीश चंद्र मिश्रा ने उत्तर प्रदेश पुलिस और प्रशासन पर दलित समुदाय के लोगों को वोट डालने से रोकने का आरोप लगाया है. मिश्रा ने मीडिया से बातचीत में कहा, "उत्तर प्रदेश में आज पुलिस और प्रशासन ने दलित समुदाय के लोगों को वोट डालने से रोक दिया. हमने इस बारे में चुनाव आयोग से शिकायत की है और तत्काल कार्रवाई का अनुरोध किया है.

मिश्रा ने कहा, 'हमने चुनाव आयोग से एक और शिकायतकी है और उन्हें ईवीएम की एक वीडियो क्लिप भेजी है, जिसमें यह देखा गया है कि 'हाथी' का बटन दबाया जा रहा है, लेकिन वोट बीजेपी के 'कमल' निशान को जा रहा है. हमारे लोगों ने इसके खिलाफ शिकायत की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

5:54 PM , 11 Apr

Elections 2019 | यूपी की 8 सीटों में सहारनपुर में सबसे ज्यादा 63.76% वोटिंग

  1. सहारनपुर - 63.76 फीसदी
  2. कैराना - 60.00 फीसदी
  3. मुजफ्फरनगर - 60.80 फीसदी
  4. बिजनौर - 60.60 फीसदी
  5. मेरठ - 59.40 फीसदी
  6. बागपत - 60.40 फीसदी
  7. गाजियाबाद - 55.20 फीसदी
  8. गौतमबुद्ध नगर 58.00 फीसदी
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 11 Apr 2019, 6:27 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×