ADVERTISEMENTREMOVE AD

पश्चिम बंगाल: इन बड़े TMC नेताओं ने छोड़ा ममता का साथ,सिलसिला जारी

टिकट बंटवारे के बाद एक बार फिर शुरू हुआ दल बदल का दौर, बीजेपी में शामिल हो रहे TMC विधायक

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों का शंखनाद हो चुका है. लेकिन चुनावों की घोषणा से पहले और ऐलान के बाद सत्तारूढ़ टीएमसी की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. एक-एक करके टीएमसी के कई बड़े नेता और विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं और ये दौर लगातार जारी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टीएमसी छोड़कर बीजेपी का दामन थामने वालों की लिस्ट बहुत लंबी है. हैरानी की बात है कि इनमें कभी ममता बनर्जी के काफी करीबी रहे नेता भी शामिल हैं. खबर है कि अब टिकट कटने से नाराज कुछ और नेता बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.

टिकट नहीं मिलने से नाराज TMC विधायक सोनाली गुहा ने भी बीजेपी का हाथ थाम लिया है.

TMC छोड़कर BJP में जाने वाले बड़े चेहरे

  • मुकुल रॉय: कभी ममता बनर्जी के करीबी कहे जाने वाले नेता मुकुल रॉय ने 2017 में शारदा घोटाले में नाम आने के बाद बीजेपी जॉइन कर ली थी.
  • दिनेश त्रिवेदी: टीएमसी के बड़े नेताओं में से एक और पूर्व रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने हाल ही में टीएमसी को अलविदा कहकर बीजेपी का दामन थाम लिया.
  • शुवेंदु अधिकारी: ममता बनर्जी के करीबी और टीएमसी के बड़े नेताओं में से एक शुवेंदु अधिकारी भी अब बीजेपी में हैं. बीजेपी ने उन्हें नंदीग्राम सीट से टिकट देकर सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ उतारा है.
  • राजीव बनर्जी: ममता सरकार में मंत्री रहे राजीव बनर्जी भी अब बीजेपी में हैं. बीजेपी में शामिल होने के बाद राजीव ने ममता बनर्जी पर कई बड़े आरोप लगाए.
  • वैशाली डालमिया: बल्ली सीट से टीएमसी विधायक रही वैशाली डालमिया ने भ्रष्टाचार समेत अन्य मुद्दों को लेकर ममता बनर्जी का साथ छोड़ दिया और बीजेपी में शामिल हो गईं.
  • शीलभ्रद दत्त: कभी टीएमसी के रणनीतिकारों में से एक रहे शीलभद्र दत्त ने प्रशांत किशोर से नाराजगी के बाद ममता बनर्जी का साथ छोड़ दिया था.
  • मिहिर गोस्वामी: टीएमसी विधायक रहे मिहिर गोस्वामी पिछले साल नवंबर में टीएमसी छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए थे. मिहिर ने टीएमसी पर अपमान का आरोप लगाया था.
  • अरिंदम भट्टाचार्य: शांतिपुर विधानसभा सीट से विधायक रहे अरिंदम भट्टाचार्य भी टीएमसी से बगावत करके इसी साल जनवरी में बीजेपी में शामिल हो गए थे.

इसके अलावा अभिनेता रुद्रनिल घोष, हावड़ा के मेयर रतिन चक्रवर्ती, विधायक प्रबीर घोषाल, जितेंद्र तिवारी, पूर्व सांसद सुनील मंडल,पूर्व क्रिकेटर लक्ष्मी रतन शुक्ला समेत कई और नेता भी विधानसभा चुनाव से पहले टीएमसी का साथ छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए हैं.

TMC के कई और नेता बीजेपी में हो सकते हैं शामिल

टिकट नहीं मिलने से नाराज टीएमसी के कई और नेता बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. शुक्रवार को टीएमसी ने 291 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, जिसमें कई मौजूदा विधायकों की टिकट काट दिए गए हैं. खबर है कि टिकट कटने से नाराज कुछ विधायकों ने बीजेपी नेता मुकुल रॉय से मुलाकात की है.

टीएमसी से नाराज नेताओं में दिनेश बजाज और गीता बख्शी जैसे नाम शामिल हैं. दिनेश बजाज टीएमसी से इस्तीफा दे चुके हैं और उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही है.

क्रिकेटर, फिल्म स्टार्स भी हो सकते है बीजेपी में शामिल

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों में बीजेपी फिल्म और क्रिकेट जगत के बड़े चेहरों को चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी में है. इनमें पूर्व क्रिकेटर और भारतीय टीम के कप्तान सौरव गांगुली और फिल्म एक्टर मिथुन चक्रवर्ती का नाम सुर्खियों में है. वहीं पूर्व क्रिकेटर अशोक डिंडा बीजेपी में शामिल हो गए हैं और पार्टी ने उन्हें मोयना सीट से टिकट दिया है.

हाल ही में मिथुन चक्रवर्ती संघ प्रमुख मोहन भागवत से मिले थे, साथ ही उनकी बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय से भी बातचीत हुई है. जिसके बाद बताया जा रहा है कि वो रविवार 7 मार्च को पीएम मोदी की मेगा रैली में बीजेपी जॉइन कर सकते हैं. 

वहीं मशहूर बंगाली कलाकर यश दासगुप्ता बीजेपी में शामिल हो गए हैं. उनके साथ कई और कलाकारों ने भी पार्टी की सदस्यता ली. इनमें वेटरन एक्टर पापिया अधिकारी भी शामिल हैं. इसके अलावा क्रिकेटर मनोज तिवारी हाल ही में टीएमसी में शामिल हुए हैं और पार्टी ने उन्हें शिवपुर विधानसभा से टिकट दिया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×