ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमित शाह का दावा- बंगाल में पहले चरण की 26 सीटों पर मिल रही जीत

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बंगाल-असम में पहले चरण की वोटिंग पर की प्रेस कॉन्फ्रेंस 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पश्चिम बंगाल और असम में विधानसभा चुनावों के पहले चरण में हुए मतदान के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बीजेपी की जीत का भरोसा जताया है. नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके उन्होंने पहले चरण में बंगाल की 30 में से 26 सीटों पर पार्टी की जीत की उम्मीद जताई है, साथ ही निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए चुनाव आयोग को बधाई दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बंगाल में 200 सीटों के साथ सरकार बनाएगी बीजेपी

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि बंगाल में प्रथम चरण के मतदान के बाद बीजेपी की जीत का भरोसा जताया और कहा कि बंगाल में बीजेपी सरकार बनाने जा रही है.

अमित शाह ने कहा कि, मैं मानता हूं कि बंगाल में प्रथम चरण में 26 सीटों से जो शुरुआत हुई है, उससे हमें 200 सीटों को पार करने में बड़ी आसानी रहेगी. बीजेपी 200 से ज्यादा सीटों के साथ बंगाल में सरकार बनाएगी, इसका मुझे और सभी कार्यकर्ताओं को पूरा विश्वास है.

अमित शाह ने ममता बनर्जी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, “बंगाल में सालों से घोर निराशा और हताशा का माहौल था. 27 साल के कम्युनिस्ट शासन के बाद बंगाल के लोगों को आशा थी कि ममता दीदी एक नई शुरुआत करेंगी, लेकिन दल का चिन्ह और नाम बदल गया, लेकिन बंगाल वहीं का वहीं रहा बल्कि और गिरावट आई.”

अमित शाह ने कहा कि, “प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में असम में जो विकास हुआ है, वहां की हमारी सरकार ने जिस प्रकार से अभूतपूर्व विकास किया है, इसको बड़ा जनसमर्थन मिल रहा है.”

असम-बंगाल में सालों बाद शांतिपूर्ण चुनाव

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि, असम कुछ वर्षों पहले और बंगाल भी पहले चुनावी हिंसा के लिए जाना जाता था. लेकिन इस बार दोनों राज्यों में मतदान शांतिपूर्ण हुआ है, ये दोनों राज्यों के लिए शुभ संकेत हैं.

चुनाव आयोग को बधाई देते हुए केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि बंगाल में इलेक्शन कमीशन को शांतिपूर्ण मतदान कराने में सफलता मिली है. ये कई वर्षों के बाद हो रहा है कि बम धमाकों के बिना, दोबारा मतदान कराए बिना, मतदान प्रक्रिया पूरी हुई है.

पश्चिम बंगाल में 84 प्रतिशत से ज्यादा मतदान और असम में 79 प्रतिशत से ज्यादा मतदान होना बताता है कि जनता में भारी उत्साह है. मैं बीजेपी और प्रधानमंत्री जी के ओर से प्रथम चरण के मतदान के लिए दोनों राज्यों की जनता का धन्यवाद करता हूं.
अमित शाह, केंद्रीय गृहमंत्री

बीजेपी नेताओं के ऑडियो टेप पर बोले अमित शाह

टीएमसी द्वारा जारी किए गए बीजेपी नेताओं के फोन कॉल पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि, “बीजेपी के दो नेता एक फोन कॉल पर अधिकारियों के ट्रांसफर की मांग के लिए चर्चा कर रहे थे. ये मांग लिखित में की गई है, इसमें कुछ भी गोपनीय नहीं है. सवाल यह है कि किसने फोन कॉल को टैप किया.”

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×