ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी ने अब तक क्यों नहीं रिलीज की कैंडिडेट्स की लिस्ट? ये है वजह

बीजेपी होलाष्टक की वजह से कैंडिडेट के लिस्ट जारी नहीं कर रही है. शुभ कामों के लिए इसे ठीक नहीं माना जाता

Published
चुनाव
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

चुनावी माहौल सरगर्म होने और कई विपक्षी दलों की ओर से अपने-अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने के बावजूद बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों का खुलासा नहीं किया है. पिछले सप्ताह बीजेपी की ओर से 100 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने की खबरें थीं. लेकिन अब भी उम्मीदवारों की लिस्ट नहीं आई है. कहा जा रहा है कि होलाष्टक की वजह से पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी नहीं की है. हिंदू मान्यताओं के मुताबिक होली के पहले आठ दिन शुभ नहीं माने जाते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

होलाष्टक ही वजह या कुछ और है मामला

बीजेपी के एक आला पदाधिकारी का कहना है कि पार्टी ने होलाष्टक की वजह से पार्टी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी नहीं की है. शिवसेना ने भी इस वजह से अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी नहीं की है. मंगलवार को बीजेपी की केंद्रीय चुनाव कमेटी ने लोकसभा चुनावों में उम्मीदवारों के नाम पर विचार-विमर्श के लिए बैठक की. लेकिन नामों का ऐलान नहीं हुआ. पार्टी सूत्रों के मुताबिक पिछली बैठक में सात पूर्वोत्तर राज्यों, बिहार, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश एवं तेलंगाना में अपने उम्मीदवार लगभग तय कर लिए थे. बैठक में कर्नाटक की सीटों पर भी फैसला लिया गया.

इस लेकर बीजेपी के खिलाफ विपक्षी दल टिप्पणी कर रहे हैं. कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी की हालत यह है कि वह अपने उम्मीदवारों की अब तक लिस्ट भी नहीं निकाल पाई है. कांग्रेस का कहना है बीजेपी जनता के मूड से डरी हुई है. इस बार नरेंद्र मोदी की सरकार और बीजेपी को लोगों का समर्थन कतई नहीं मिलने वाला.

0

BJP ने छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने अपने मौजूदा सांसदों को नहीं दिए टिकट

छत्तीसगढ़ के सभी दस मौजूदा सांसदों की जगह नए चेहरों का उतारने का ऐलान किया है. पिछले साल विधानसभा चुनाव में पार्टी को बड़ी हार का सामना करना पड़ा था. इस हार ने ही शायद बीजेपी को अपने मौजूदा सांसदों के टिकट काटने पर मजबूर किया है.

ये देखें : सलमान के नाम पर बीजेपी- कांग्रेस में क्यों मचा है घमासान?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें