ADVERTISEMENTREMOVE AD

नसीरुद्दीन शाह ने काका की बुराई की, टि्वंकल ने ट्विटर पर खिंचाई की

काका के बेमिसाल इतिहास को आखिर नसीरुद्दीन शाह ने चैलेंज क्यों किया? और वो भी 70 के दशक पर हल्लाबोल क्यों?

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

नसीरुद्दीन शाह ने एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में सुपरस्टार राजेश खन्ना को एक खराब एक्टर करार दिया था. सिर्फ यही नहीं नसीर ने राजेश खन्ना पर ये भी कहा कि उनकी वजह से ही 70 के दशक में हिंदी फिल्मों का स्तर गिर गया था.

अब नसीर के इस बयान का राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल खन्ना ने सोशल मीडिया पर करारा जवाब दिया है.

ट्विंकल ने ट्वीट करते हुए ये कहा है कि ‘ सर अगर आप जीवितको सम्मान नहीं दे सकते तो मृत व्यक्ति का सम्मान रखिए. कमजोरी तो उस व्यक्ति पर हमला करना है जो जवाब नहीं दे सकता.’

ट्विंकल के समर्थन में फिल्म निर्माता करण जौहर भी उतर आए हैं. करण ने भी नसीर के बयान को बेतुका बताया है. 

क्या कहा था नसीरुद्दीन शाह ने?

एक इंटरव्यू में शाह ने कहा था कि 70 का दशक वह वक्त था जब हिन्दी फिल्मों में मध्यम स्तर आया और तभी राजेश खन्ना इस उद्योग में आए, जो उनके मुताबिक एक ‘‘कमजोर अभिनेता’’ थे.

उन्होंने कहा था, ‘यह 70 का दशक था जब हिंदी फिल्मों का स्तर औसत हो गया था. यह उस समय की बात है जब राजेश खन्ना ने बॉलिवुड में अपना कदम रखा था. वह बहुत सफल हुए, लेकिन मेरे लिए वह बहुत ही सीमित अभिनेता थे. वास्तव में वह एक ‘कमजोर अभिनेता’ थे. जितने लोगों से मैं मिला हूं, उनमें से वह बौद्धिक तौर पर ज्यादा जागरूक नहीं थे. उनके खुद के टेस्ट ने इंडस्ट्री पर शासन किया.

राजेश खन्ना को इंडस्ट्री का पहला सुपरस्टार कहा जाता है और ये बात भी सच है कि उनकी स्टारडम के आगे किसी और एक्टर का टिक पाना भी लगभग नामुमकिन था. नसीरुद्दीन शाह इंडस्ट्री में 80 के दशक में आए और तबतक इंडस्ट्री को एंग्री यंग मैन अमिताभ मिल चुका था. 

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें