ADVERTISEMENTREMOVE AD

पूर्णा ने साबित कियाः लड़कियां कुछ भी कर सकती हैं

25 मई 2014 को 13 साल की लड़की एवरेस्ट चढ़ गई.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बॉलीबुड में बायोपिक का सीजन चल रहा है और काफी हद तक ये हिट भी हो रहा है. लेकिन ये कहानी है महज 13 साल की एक बच्ची की, जिसने माउंट एवरेस्ट फतह कर साबित कर दिया कि, ‘लड़कियां कुछ भी कर सकती हैं.’

बॉलीवुड एक्टर राहुल बोस की अगली फिल्म एक पर्वतारोही लड़की की कहानी है. फिल्म का नाम है ‘पूर्णा’. ये कहानी तेरह साल की एक आदिवासी लड़की पूर्णा मालावत की असल जिंदगी पर आधारित है.

यहां देखिए फिल्म का ट्रेलरः

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पूर्णा महज 13 साल की उम्र में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली सबसे कम उम्र की पर्वतारोही हैं. पूर्णा ने 25 मई 2014 को माउंट एवरेस्ट फतह किया था. पूर्णा का जन्म 10 जून 2000 को तेलंगाना के ‘निजामाबाद’ जिले के ‘पकल’ गांव में हुआ था.

पूर्णा मालावत ने इस फिल्म का पहला पोस्टर साउथ अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलीमंजारो से लॉन्च किया था. सिनेमा के इतिहास में ये पहली बार था, जब किसी फिल्म का फर्स्ट लुक इतनी ऊंचाई से लॉन्च किया गया हो. ‘पूर्णा’ फिल्म का डायरेक्शन राहुल बोस ने ही किया है. इस फिल्म में राहुल पूर्णा के मेंटर के रोल में नजर आए हैं. यह फिल्म 31 मार्च को रिलीज होगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×